भारत जोड़ो यात्रा नफरत के खिलाफ, चुनाव जीतने के लिए नहीं- मल्लिकार्जुन खड़गे
क्या है खबर?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ थी, न कि चुनाव जीतने के लिए।
खड़गे ने श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच कहा कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।
बयान
अमीर-गरीब के बीच बढ़ गई खाई- खड़गे
खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और RSS अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ाने की नीति पर चल रहे हैं। 10 प्रतिशत लोग देश की 72 प्रतिशत संपत्ति को लूट रहे हैं, जबकि 50 प्रतिशत लोगों के पास सिर्फ तीन प्रतिशत संपत्ति है।"
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया है कि वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोगों को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट कर सकते हैं।