
बेंगलुरु भगदड़ मामला: कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली तलब किया
क्या है खबर?
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत के मामले में कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को दिल्ली तलब किया है। दोनों नेताओं को मंगलवार को पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलने को कहा गया है। माना जा रहा है कि भगदड़ मामले में पार्टी दोनों नेताओं से कड़े सवाल कर सकती है और उन्हें जवाबदेह ठहरा सकती है। बता दें, इस घटना पर बड़ा हंगामा हुआ है।
कार्यक्रम
मंगलवार को दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसी तरह उपमुख्यमंत्री शिवकुमार पहले से ही एक सरकारी कार्यक्रम के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। इससे पहले रविवार को मैसूर में सिद्धारमैया ने कहा था, "यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, यह क्रिकेट स्टेडियम में हुई। मेरा क्रिकेट स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है। हमने इस मामले में कई सख्त कदम उठाए हैं और मामले की जांच अभी जारी है।"
जवाब
अकेले पुलिस आयुक्त पर नहीं हुई कार्रवाई- सिद्धारमैया
तत्कालीन बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद को बलि का बकरा बनाये जाने के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा, "अकेले पुलिस आयुक्त को ही निलंबित नहीं किया गया है। इस मामले में 5 अन्य अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है तथा खुफिया प्रमुख को बदला गया है। ऐसे में सभी आरोप गलत है।" उन्होंने कहा, "मेरे राजनीतिक सचिव के गोविंदरा को भी हटा दिया गया है। हमने कई कदम उठाए हैं, सिर्फ पुलिस कमिश्नर पर ही कार्रवाई नहीं हुई है।"
पृष्ठभूमि
बेंगलुरु में कैसे मची थी भगदड़?
RCB के 3 जून को IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद 4 जून को बेंगलुरु में विजय जुलूस निकालने का फैसला किया था। टीम को खुली बस में विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम जाना था, जहां 3 लाख लोग इकट्ठा थे। वो अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की करने लगे। इससे भगदड़ मची और 11 लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि 55 घायल हो गए। पुलिस ने RCB, KSCA और अन्य पर FIR दर्ज कर जांच CID को सौंप दी।