अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को बनाया उम्मीदवार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। मंगलवार को भाजपा ने यहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
भाजपा ने पासी समाज से आने वाले चंद्रभानु पासवान को टिकट दिया है। उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद से है।
भाजपा और SP के लिए मिल्कीपुर सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। दोनों उम्मीदवार अनुसूचित जाति समाज से आते हैं।
पहचान
कौन हैं चंद्रभानु पासवान?
चंद्रभानु रूदौली से 2 बार जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं। इनकी पत्नी अभी ग्राम पंचायत सदस्य हैं। इनका पूरा परिवार सूरत की साड़ियों के व्यवसाय में लगा है।
इनका रूदौली में भी साड़ी का कारोबार है और चंद्रभानु पिछले 2 साल से मिल्कीपुर सीट में सक्रिय हैं। चंद्रभानु पेशे से अधिवक्ता भी हैं। यहां टिकट के लिए कई दौड़ में थे।
यहां 17 जनवरी को नामांकन है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को परिणाम आएगा।
चुनाव
अयोध्या सीट हारने के बाद भाजपा के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अयोध्या में SP के हाथों करारी हार देखनी पड़ी, जिससे पार्टी की काफी फजीहत हुई।
अखिलेश यादव ने इसे एक बड़े संदेश के रूप में लिया और अयोध्या सीट से सांसद बने अवधेश प्रसाद को अपने साथ लेकर घूमने लगे।
मिल्कीपुर सीट पर दलित, पिछड़ी जाति और मुस्लिम वर्ग के वोट मायने रखते हैं। अखिलेश यादव अपने पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) दांव को दोहराना चाहते हैं।