दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? आतिशी समेत इन नामों की हो रही चर्चा
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे 2 दिन बाद पद छोड़ देंगे। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद से ही दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। दावेदारों में आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं के नाम हैं। आइए संभावित उम्मीदवारों के बारे में जानते हैं।
क्या मनीष सिसोदिया बनेंगे मुख्यमंत्री?
केजरीवाल ने कहा कि जो पीड़ा मेरे मन में है, वही मनीष सिसोदिया जी के मन में भी है। उन्होंने कहा, "सिसोदिया का भी यही सोचना है कि वे भी पद पर नहीं रहेंगे, चुनाव जीतने के बाद ही पद संभालेंगे। मैं और मनीष सिसोदिया जनता की अदालत में जा रहे हैं। अगर हम ईमानदार हैं तो वोट देना वरना मत देना।" केजरीवाल के बयान से ये साफ है कि सिसोदिया मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं।
संजय सिंह का नाम भी सूची से बाहर
AAP सांसद संजय सिंह भी शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ईडी (ED) ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है। केजरीवाल, सिसोदिया और संजय शराब नीति मामले में जेल जा चुके हैं। केजरीवाल ने सिसोदिया के लिए जो बात कही है, वो संजय पर भी लागू होती है। ऐसे में वे सूची से बाहर हैं। वैसे भी संजय राज्यसभा सांसद हैं।
आतिशी सबसे प्रबल दावेदार
केजरीवाल और सिसोदिया की गैरमौजूदगी में ज्यादातर काम संभालने वालीं आतिशी मार्लेना का नाम सबसे आगे है। केजरीवाल के जेल जाने के बाद शिक्षा, वित्त, योजना समेत करीब एक दर्जन अहम मंत्रालयों का काम आतिशी ने संभाला। आतिशी के कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 15 अगस्त पर झंडावंदन के लिए केजरीवाल ने आतिशी का नाम आगे बढ़ाया था। आतिशी को पार्टी में दूसरे नंबर की नेता माना जाता है।
केजरीवाल की पत्नी बनेंगी मुख्यमंत्री?
संभावित मुख्यमंत्री नामों में एक नाम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का है। केजरीवाल के जेल में रहते हुए सुनीता काफी सक्रिय रही थीं। उन्होंने पार्टी से लेकर चुनावी अभियान का जिम्मा भी संभाला। भाजपा ने भी सुनीता को मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा किया है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि सुनीता को मुख्यमंत्री बनाने से AAP परिवारवाद के आरोपों पर घिर जाएगी। वैसे भी सुनीता के पास फिलहाल न विधायक पद है न कोई मंत्रालय।
ये नाम भी हैं चर्चा में
सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और गोपाल राय के नाम भी चर्चाओं में है। सौरभ ग्रेटर कैलाश सीट से विधायक हैं। वे स्वास्थ्य, शहरी विकास और पर्यटन मंत्री और AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। वरिष्ठता के क्रम में गोपाल राय का नाम आगे है।