Page Loader
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, 20 अगस्त तक मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश
जम्मू-कश्मीर में जल्द हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, 20 अगस्त तक मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश

लेखन आबिद खान
Jun 21, 2024
04:26 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाने की बात कही थी। अब इस संबंध में तैयारियां भी तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग (ECI) ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इन सभी राज्यों के लिए मतदाता सूची तैयार करने के काम 20 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। आयोग ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

तैयारी

इस तरह होंगी चुनावी तैयारियां

ECI ने कहा कि मतदान केंद्रों को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए स्पेशल समरी रिविजन प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी। मतदाता सूची को 1 जुलाई तक के आधार पर अपडेट किया जाएगा। 25 जुलाई तक चुनाव वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ड्राफ्ट नामावली प्रकाशित की जाएगी। मतदाता 9 अगस्त तक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद 20 अगस्त तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

बयान

चुनावों को लेकर क्या बोला ECI?

ECI ने कहा, "निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद नए सदन के गठन के लिए जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के लिए आम चुनाव आयोजित किया जाना है। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों की भारी भागीदारी को देखते हुए आयोग ने 1 जुलाई, 2024 को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची को अपडेट करने का भी निर्देश दिया है। आयोग ने देश भर में होने वाले 47 उपचुनाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।"

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन

जम्मू-कश्मीर में आखिरी चुनाव 2014 में हुए थे। 2018 में भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की गठबंधन सरकार गिर गई थी, क्योंकि भाजपा ने गठबंधन तोड़ लिया था। इसके बाद से यहां राष्ट्रपति शासन है। दिसंबर, 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने ECI को निर्देश दिया था कि वो सितंबर, 2024 तक हर हाल में जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराएं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाने की बात कही थी।

प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने दिए थे चुनावों के संकेत

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "जम्मू कश्मीर के लोग स्थानीय स्तर पर अपने नुमाइंदे चुनें, उनके जरिए आप समस्याओं के समाधान के रास्ते खोजें, इससे बेहतर और क्या होगा। इसलिए अब विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। वो समय दूर नहीं जब आप अपने वोट से जम्मू-कश्मीर की नई सरकार चुनेंगे। वो दिन भी जल्द आएगा, जब जम्मू-कश्मीर राज्य के रूप में अपना भविष्य बेहतर बनाएगा।"

राज्य

और किन राज्यों में होना है चुनाव?

हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 11 और 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को खत्म होगा। इससे पहले इन राज्यों मे विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा में निर्दलीयों के समर्थन से भाजपा, महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सरकार है।