ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, विपश्यना पर जाएंगे- AAP नेता
क्या है खबर?
शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 19 दिसंबर को विपश्यना पर जाएंगे।
इंडिया टुडे के मुताबिक, AAP नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को बताया कि केजरीवाल का विपश्यना ध्यान शिविर पहले से निर्धारित था।
उन्होंने बताया कि मामले पर वकीलों से कानूनी सलाह ली जा रही है और इसी के अनुसार ED को जवाब दिया जाएगा।
मंथन
ED ने केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
ED ने केजरीवाल को समन भेजकर 21 दिसंबर को दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है।
केजरीवाल हर साल 10 दिनों के लिए ध्यान सत्र के लिए जाते हैं। इस बार उनका सत्र 19 से 30 दिसंबर तक है।
इसी दिन विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA की बैठक भी आज दिल्ली में दोपहर बाद 3ः00 बजे से निर्धारित है। ऐसे में केजरीवाल बैठक में शामिल होंगे या नहीं, इस पर भी संशय है।
जांच
ED की ओर से दूसरी बार आया है समन
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED की ओर से दूसरी बार समन जारी हुआ है।
इससे पहले उनको 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन केजरीवाल विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण ED के समक्ष पेश नहीं हुए थे।
केजरीवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए इस साल अप्रैल में बुला चुकी है।