Page Loader
अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा की शिकायत चुनाव आयोग से की, बोले- खुलेआम पैसे बांट रहे 
अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा की शिकायत चुनाव आयोग से की, बोले- खुलेआम पैसे बांट रहे 

लेखन आबिद खान
Jan 09, 2025
05:49 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रवेश महिलाओं को खुले में 1,100 रुपये बांट रहे हैं और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। केजरीवाल ने प्रवेश की उम्मीदवारी भी रद्द करने की मांग की।

मुलाकात

मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला AAP का प्रतिनिधिमंडल

केजरीवाल और AAP के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार से मुलाकात की। उन्होंने अपनी मांगों का पत्र CEC को सौंपा, जिसमें कहा, "नौकरियों का झांसा देकर भाजपा नेता और नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा वोट मांग रहे हैं। इसलिए उनके घर पर तुरंत छापा मारा जाए। महिलाओं को खुलेआम 1100-1100 रुपये बांटकर प्रवेश वर्मा ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाए और चुनाव लड़ने से रोका जाए।"

DEO

केजरीवाल ने DEO पर भी की कार्रवाई की मांग

केजरीवाल ने जिला चुनाव अधिकारी (DEO) को तत्काल प्रभाव से हटाने और ट्रांसफर करने की मांग की है। उन्होंने कहा, "हमने इसकी शिकायत जिला चुनाव अधिकारी को की थी, लेकिन इस पर को कार्रवाई नहीं हुई। उनकी हिम्मत नहीं हो रही है। इस कारण हमने चुनाव से इन चुनाव अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। ये अधिकारी सरेआम नियमों का उल्लंघन होते देख रहे हैं।"

मतदाताओं के नाम

मतदाताओं के नाम काटने को लेकर क्या बोले केजरीवाल?

केजरीवाल ने कहा, "नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक वोट रद्द करने के लिए 5,500 आवेदन आए हैं। ये फर्जी हैं। जब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जिन लोगों के नाम पर वोट रद्द करने के आवेदन दिए गए थे, उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके नाम पर फर्जी आवेदन दिए गए हैं। बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है। दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं।"

त्रिकोणीय मुकाबला 

केजरीवाल की सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

केजरीवाल नई दिल्ली सीट से मैदान में हैं। यहां से भाजपा ने प्रवेश को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। प्रवेश भी पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। इस सीट पर 3 बड़े चेहरों के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है और केजरीवाल को 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से चुनौती मिल रही है।

मतदान

दिल्ली में कब होना है चुनाव?

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी। यहां AAP, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिनमें 8.49 लाख पुरुष, जबकि 71.74 लाख महिलाएं हैं। पिछले 2 चुनावों में यहां AAP ने बड़ी जीत दर्ज की है। 2020 में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं जीता था।