Page Loader
स्वाति मालीवाल से अभद्रता करने वाले PA विभव कुमार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे
अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार उनके साथ लखनऊ पहुंचे (तस्वीर: एक्स/@SonuSin75882010)

स्वाति मालीवाल से अभद्रता करने वाले PA विभव कुमार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे

लेखन गजेंद्र
May 16, 2024
11:38 am

क्या है खबर?

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से अभद्रता करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) विभव कुमार लखनऊ हवाई अड्डे में देखे गए। कुमार मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उपस्थित थे। भाजपा ने हवाई अड्डे पर कुमार के साथ केजरीवाल की तस्वीरों को साझा करते हुए सवाल उठाया। उन्होंने मामले में पुलिस कार्रवाई न होने पर AAP पर निशाना साधा।

विरोध

स्वाति मालीवाल के सवाल को टाल गए केजरीवाल

केजरीवाल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) के मुख्यालय में अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पत्रकारों ने केजरीवाल से मालिवाल के मामले में जवाब जानना चाहा। इस दौरान केजरीवाल सवाल से बचते नजर आए। हालांकि, उनकी जगह संजय सिंह ने जवाब दिया कि पार्टी अपना पक्ष रख चुकी है, मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इससे पहले संजय ने दिल्ली में कहा था कि केजरीवाल मालिवाल के साथ हुई घटना से काफी नाराज हैं।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल है हवाई अड्डे का वीडियो