अरविंद केजरीवाल FD और शेयर बाजार में नहीं करते निवेश, सालाना आय में भी भारी गिरावट
क्या है खबर?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
इस दौरान उन्होंने चुनावी हलफमाने में अपनी संपत्ति की घोषणा की है। हलफनामे के मुताबिक, केजरीवाल की आय पिछले कुछ सालों में कम हुई है।
उनके पास न तो अपना खुद का घर है और न ही कार है। उनकी कुल संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये है। केजरीवाल निवेश भी नहीं करते।
घोषणा
नकद के रूप में 50,000 रुपये
केजरीवाल ने हलफनामे में बताया कि उनके पास चल संपत्ति 3.46 लाख रुपये है, जिसमें 2.96 लाख रुपये बचत खाते में हैं और 50,000 रुपये नकद हैं।
केजरीवाल के पास एक गैर-कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। उन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड या बीमा पॉलिसियों में कोई निवेश नहीं किया है।
उनके ऊपर किसी प्रकार का कोई कर्ज भी नहीं है। हलफनामे से पता चला कि केजरीवाल की आय में भी गिरावट आई है।
आय
केजरीवाल की आय में गिरावट
चुनावी हलफनामे में केजरीवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी आय 7.21 लाख रुपये थी, जो 2020 में घोषित की गई 44.90 लाख रुपये से काफी कम है।
बता दें कि केजरीवाल की आय का मुख्य स्रोत विधायक के वेतन के तौर पर आती है। इसके अलावा उनके पास कोई अन्य जरिया नहीं है।
केजरीवाल से अधिक संपत्ति उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास है। उन्होंने कुल 2.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की।
चुनाव
पत्नी के पास कार और मकान
सुनीता के पास चल संपत्ति 1.89 करोड़ रुपये की है, जिसमें 25 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना और 92,000 रुपये मूल्य की एक किलोग्राम चांदी शामिल है।
सुनीता के पास गुरूग्राम में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपये है और एक बलेनो कार है। सुनीता के ऊपर भी कोई कर्ज नहीं है।
सुनीता की वार्षिक आय अपने पति से दोगुनी, 14.10 लाख रुपये है, जो सेवानिवृत्त अधिकारी की पेंशन के रूप में मिलती है।
जानकारी
केजरीवाल पर कुल 14 आपराधिक मामले
केजरीवाल की आय भले ही घटी हो, लेकिन उनकी पत्नी के साथ संयुक्त संपत्ति बढ़ी है, जो 4.23 करोड़ रुपये है। 2020 में कुल संपत्ति 3.4 करोड़ रुपये और 2015 में कुल संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये थी। केजरीवाल पर कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।