Page Loader
क्या INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे अरविंद केजरीवाल? दिया यह जवाब
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह INDIA की तरफ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं हैं

क्या INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे अरविंद केजरीवाल? दिया यह जवाब

May 12, 2024
04:41 pm

क्या है खबर?

शराब नीति मामले में 50 दिन बाद जेल से बाहर आने के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर बने हुए हैं। वे अपनी आम आदमी पार्टी (AAP) को भाजपा के एकमात्र विकल्प के तौर पर पेश कर रहे हैं। इसे देखते हुए आज जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या वे विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे तो उन्होंने कहा, "नहीं, मैं (प्रधानमंत्री उम्मीदवार) नहीं हूं।"

गारंटी

केजरीवाल ने INDIA गठबंधन के सहयोगियों से माफी मांगी

केजरीवाल ने INDIA गठबंधन के सहयोगियों से विचार-विमर्श किए बिना 'केजरीवाल की 10 गारंटी' जारी करने पर अपने सहयोगियों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, "समय नहीं था। चुनाव आधे निकल चुके हैं। लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें स्कूल और अस्पताल खोलने से कोई दिक्कत नहीं होगी। " उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन सरकार में आया तो वह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गारंटियां पूरी हों। उन्होंने कहा कि ये गारंटी नए भारत का विजन हैं।

गारंटी

केजरीवाल ने क्या-क्या गारंटी दी हैं?

केजरीवाल ने AAP की सरकार बनने पर मुफ्त बिजली, शिक्षा और इलाज देने का वादा किया है। उन्होंने अग्निवीर योजना को रद्द कर सभी अग्निवीरों को पक्का करने की बात भी कही है। इसके अलावा चीन के कब्जे से भारतीय जमीन को वापस छुड़ाने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट देने का वादा भी किया है। उन्होंने 2 करोड़ नौकरी देने, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का वादा भी किया है।