
केजरीवाल ने दी 10 गारंटी; मुफ्त बिजली, शिक्षा और इलाज देंगे, चीन से जमीन वापस लेंगे
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वादा किया कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती है तो देशभर में गरीब परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'केजरीवाल की 10 गारंटी' जारी कीं, जिनमें से एक मुफ्त बिजली से संबंधित है। उन्होंने मुफ्त बिजली के साथ-साथ देशभर में 24 घंटे बिजली प्रदान करने और पावर कट बंद करने का वादा भी किया है।
अन्य वादे
केजरीवाल ने और क्या-क्या वादे किए?
केजरीवाल ने वादा किया कि AAP की सरकार बनने पर हर गांव और मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनवाए जाएंगे और हर बच्चे को अच्छी और मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने हर गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक और हर जिले में शानदार मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का वादा भी किया, ताकि देश के हर व्यक्ति को मुफ्त और अच्छा इलाज प्रदान किया जा सके।
उन्होंने चीन से भारतीय जमीन वापस लेने के लिए सेना को आजादी देने की बात भी कही।
युवा और किसान
अग्निवीर, MSP और नौकरियों को लेकर किए ये वादे
केजरीवाल ने अग्निवीर योजना को रद्द करके पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल करने और अब तक भर्ती हुए सभी अग्निवीरों को पक्का करने का वादा भी किया है।
किसानों से उन्होंने स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करने का वादा किया है।
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और अगले एक साल में 2 करोड़ नौकरी देने की बात भी कही है।
बाकी वादे
'भाजपा की वॉशिंग मशीन' को नष्ट करने का भी वादा
केजरीवाल ने अपनी 10 गारंटियों में 'भाजपा की वॉशिंग मशीन' का विनाश करने का वादा भी किया है। उन्होंने कहा कि ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की भाजपा की मौजूदा व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (GST) को 'टैक्स आतंकवाद' करार देते हुए कहा कि इसे खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने GST को धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) से बाहर करने और व्यापारिक नियमों को सरल बनाने का वादा भी किया।
हमलावर
जेल से बाहर आने के बाद से ही भाजपा पर हमलावर हैं केजरीवाल
शराब नीति मामले में 50 दिन जेल में रहने के बाद केजरीवाल शुक्रवार को ही अंतरिम जमानत पर बाहर आए हैं और तभी से भाजपा पर हमलावर हैं।
शनिवार को उन्होंने दावा किया था कि अगले साल 75 वर्ष का होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिटायर हो जाएंगे और अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भाजपा चुनाव जीती तो योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा।