दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए किया छात्रवृत्ति का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने दलित छात्रों को अंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति देने की बात कही है। इस योजना के तहत दलित समुदाय के छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना से सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी लाभान्वित होंगे। इस दौरान केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार
केजरीवाल ने कहा, "आज मैं डॉक्टर अंबेडकर छात्रवृत्ति का ऐलान करता हूं, जिसके तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी शीर्ष विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहेगा तो वो बच्चा बस प्रवेश ले ले बस उसका सारा पढ़ाई-लिखाई का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। आजाद भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, इसलिए मैं दलित समाज के लिए ये योजना घोषित कर रहा हूं।"
केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा, "3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया। बाबा साहेब जब जिंदा थे, तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे। संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद से मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा। उसकी हम निंदा करते हैं, लेकिन उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहा हूं।"