अरुणाचल प्रदेश: पेमा खांडू ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार संभाली सत्ता
अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाली भाजपा की ओर से पेमा खांडू ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। ईटानगर के दोरजी खांडू सम्मेलन केंद्र में उपराज्यपाल केटी पटनायक ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
पेमा खांडू को सर्वसम्मति से चुना गया विधायक दल का नेता
पेमा के सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बुधवार को उपराज्यपाल पटनायक ने सबसे बड़ा दल होने के नाते पेमा को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। इससे एक दिन पहले ही पेमा को विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। इस मौके पर केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तुरण चुघ शामिल थे। गुरुवार को शपथ ग्रहण को लेकर काफी इंतजाम किया गया है।
चुनाव में भाजपा ने जीती हैं 46 सीटें
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 में से 46 सीटें जीतकर सत्ता में अपनी पकड़ बनाए रखी। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) को 5 सीटों पर जीत मिली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 3, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) को 2, कांग्रेस को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीट मिली। पेमा ने मुक्तो सीट से निर्विरोध जीत दर्ज की है। पेमा पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं। पेमा पहली बार 2016 में मुख्यमंत्री बने थे।