बंगाल: ड्रग मामले में एक और भाजपा नेता राकेश सिंह गिरफ्तार, पामेला ने लिया था नाम
क्या है खबर?
कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को ड्रग मामले में एक और भाजपा नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार किया है।
उन्हें पूर्व बर्धमान जिले के गलसी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। भाजपा की प्रदेश समिति के सदस्य सिंह को पार्टी महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का करीबी माना जाता है।
बीते सप्ताह गिरफ्तार हुईं भाजपा युुवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी ने सिंह पर साजिश रचकर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया था।
पृष्ठभूमि
पामेला ने लिया था सिंह का नाम
बीते सप्ताह कथित तौर पर कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार की हुईं पामेला गोस्वामी ने राकेश सिंह का नाम लिया था।
अदालत से हिरासत में ले जाए जाने के समय उन्होंने राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि मामले की CID जांच होनी चाहिए।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पूछताछ में सिंह का नाम उछलने के बाद पुलिस ने उन्हें CrPC की धारा 160 के तहत समन जारी किया था।
जानकारी
हाई कोर्ट से सिंह को नहीं मिली थी राहत
सिंह ने समन मिलने के बाद पुलिस को लिखित जवाब दिया कि दिल्ली में बैठक निर्धारित होने के कारण वो पेश नहीं हो सकेंगे।
समन के खिलाफ उन्होंने कलकता हाई कोर्ट का भी रूख किया था, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली।
पुलिस ने सिंह के साथ-साथ उनके दो बेटों को भी हिरासत में लिया है। उन पर पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप है। उन्हें लाल बाजार थाने में रखा गया है।
जांच
पुलिस ने ली थी सिंह के घर की तलाशी
इससे पहले मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने लगभग तीन घंटे तक राकेश सिंह के घर की तलाशी ली थी।
उस समय सिंह अपने आवास पर मौजूद नहीं थे और उनके बेटे ने पुलिस को तलाशी से रोका था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग दो घंटे की कशमकश के बाद पुलिस सिंह के आवास में घुस पाई थी।
वहीं सिंह के बेटे शुभम ने कहा कि 14 लोगों ने उनके घर की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
जांच
पुलिस के पास सिंह के खिलाफ सबूत
द टेलीग्राफ के अनुसार, पुलिस के पास ऐसे सबूत हैं, जिनसे पता चलता है कि राकेश सिंह ने ही अपने एक सहयोगी के जरिये पामेला गोस्वामी की कार में कोकीन रखवाई थी। वह सहयोगी पामेला के साथ कार में मौजूद था, लेकिन पुलिस के छापे से थोड़ी देर पहले चला गया था।
बताया जा रहा है कि सिंह का सहयोगी पामेला की गिरफ्तारी के बाद बिहार भाग गया है। उसकी तलाश के लिए एक टीम को बिहार भेजा गया है।
परिचय
कौन हैं राकेश सिंह?
मार्च, 2019 में भाजपा के साथ जुड़ने से पहले राकेश सिंह कांग्रेस में रहे थे।
उन्होंने 2016 में कोलकाता पोर्ट सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार से हार गए।
उनके खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह मई, 2019 में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई तोड़फोड़ के मामले में आरोपी भी बनाए गए हैं।
पामेला ने भी उनके खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।