अमित शाह ने राहुल गांधी को अमेरिका में की गई टिप्पणी पर घेरा, जानिए क्या कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अमेरिका यात्रा के दौरान देश विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की। शाह ने एक्स पर लिखा, 'देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो।'
आगे क्या बोले शाह?
शाह ने आगे लिखा, 'राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है। भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है।'
अमित शाह का पूरा ट्वीट पढ़ें
भाजपा राहुल के दौरे को लेकर साध रही निशाना
अमेरिका में 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने से लेकर यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत और पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को निशाना बनाया। राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी हमला किया। उन्होंने संगठन के विचारों को देश के एकता और भाईचारे के विपरीत बताया। कांग्रेस नेता की कई अन्य टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता उन पर हमलावर हैं।