अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- लोकतंत्र नहीं, जातिवादी और वंशवादी राजनीति खतरे में
उत्तर प्रदेश के कौशांबी महोत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनको लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने पर विपक्षी पार्टियों द्वारा संसद की कार्यवाही बाधित की गई। शाह ने कहा, "राहुल गांधी की अयोग्यता पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए देश विपक्षी पार्टियों को कभी माफ नहीं करेगा। लोकतंत्र खतरे में नहीं है, यह जातिवाद और वंशवादी राजनीति (परिवार) है, जो खतरे में हैं।"
शाह ने मोदी को तीसरी बार चुनने का किया आह्वान
शाह ने कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनने का आह्वान किया। महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और राज्य भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल रहे। इस दौरान गृह मंत्री ने जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।