अमित शाह का दावा, चीन भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सका
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में विपक्ष के आरोपों को किनारे करते हुए दावा किया कि चीन भारत की एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं कर सका है। असम के लखीमपुर में जनसभा के दौरान शाह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बांग्लादेश के साथ देश की सीमा को सुरक्षित किया और घुसपैठ पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि लोग 1962 के चीनी आक्रमण को भूल नहीं सकते।
डोकलाम में चीन को पीछे धकेला- शाह
शाह ने जनसभा में कहा कि 1962 के चीनी आक्रमण के दौरान प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने असम और अरुणाचल प्रदेश को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा कि डोकलाम में भी भारत ने चीन को पीछे धकेल दिया है। शाह ने बताया कि कांग्रेस के समय में असम में कई हिंसक आंदोलन हुए और लोग मारे गए, जबकि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और 9,000 युवाओं ने आत्मसमर्पण किया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में आई है चीन के भारतीय जमीन पर अतिक्रमण की बात
शाह के बयान को उन खबरों और आरोपों का जवाब समझा जा सकता है, जिनमें चीन के अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में चीन के भारतीय जमीन पर कब्जा करने की बात कही गई है। 2019 में अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाव ने कहा था कि चीन ने भारतीय सीमा में 50 से 60 किलोमीटर तक कब्जा कर रखा है। इसके अलावा चीन के लद्दाख में भी सैकड़ों वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा करने की रिपोर्ट्स हैं।