
तमिलनाडु में भाजपा और AIADMK का गठबंधन, 2029 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे
क्या है खबर?
तमिलनाडु में भाजपा और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के बीच गठबंधन हो गया है। इसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2029 में होने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां मिलकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तहत लड़ेंगे।
शाह ने कहा कि यह फैसला दोनों पार्टियों के नेताओं ने मिलकर लिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई और AIADMK महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी मौजूद थे।
चर्चा
चेन्नई में RSS विचारक से मिलने के बाद फैसला
शाह के इस घोषणा से पहले उन्होंने चेन्नई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारक और तुगलक पत्रिका के संपादक गुरुमूर्ति के घर मिलने पहुंचे थे।
इस दौरान शाह के साथ अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन भी मौजूद थे। यह बैठक एक घंटे तक चली थी। संभावना जताई जा रही है कि उसमें गठबंधन पर चर्चा हुई थी।
गुरुमूर्ति भाजपा के साथ AIADMK गठबंधन के समर्थक माने जाते हैं। AIADMK के महासचिव पलानीस्वामी शाह से मिल चुके थे।
गठबंधन
तमिलनाडु में भाजपा के अध्यक्ष बने नैनार नागेंद्रन
तमिलनाडु में अन्नामलाई भाजपा के अध्यक्ष पद से हट रहे हैं और अब उनकी जगह विधायक नैनार नागेंद्रन को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
उनके नाम का प्रस्ताव अन्नामलाई ने दिया है। नागेंद्रन ने राज्य मुख्यालय कमलायम में अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
हालांकि, वे नामांकन करने वाले एकमात्र राजनेता है, इसलिए उनको निर्विरोध चुन लिया जाएगा। वे पहले AIADMK में रह चुके हैं।
ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना भाजपा-AIADMK गठबंधन के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
ट्विटर पोस्ट
अमित शाह ने घोषणा की
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Union Home Minister Amit Shah says, "... AIADMK and BJP leaders have decided that AIADMK, BJP and all the alliance parties will contest the upcoming Vidhan Sabha elections in Tamil Nadu together as NDA..." pic.twitter.com/v2QOukMpdz
— ANI (@ANI) April 11, 2025