विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर अखिलेश यादव बोले- INDIA गठबंधन निराश नहीं हैं
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में 3 में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से कहा, "आप हमेशा सवाल पूछते हैं कि INDIA का क्या होगा। हम निराश नहीं हैं और राजनीति और लोकतंत्र में इस तरह के परिणाम आते रहते हैं।" बता दें, कांग्रेस और SP दोनों INDIA में शामिल हैं और उनके रिश्ते खराब बने हुए हैं।
भाजपा का मुकाबला करने के लिए करनी पड़ेगी बहुत तैयारी- अखिलेश
अखिलेश ने आगे कहा, "जिस लोकसभा क्षेत्र में मैं बैठा हूं, 5 लाख वोट से भाजपा जीतती है। इसका मतलब ये नहीं है कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान' हो रहा है। अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो निराश हैं। जिन्हें उम्मीद थी, जिनकी उम्मीद टूटी है... लड़ाई लंबी है, इन परिणामों से (साफ है कि) हमें और जिन लोगों को भाजपा जैसी बड़ी पार्टी का मुकाबला करना है, उन्हें बहुत तैयारी करनी पड़ेगी।"