AAP ने खारिज किया प्रवक्ता का बयान, कहा- अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रवक्ता के अरविंद केजरीवाल को विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताने के बाद पार्टी ने इस बयान को खारिज किया है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "यह प्रवक्ता की निजी राय हो सकती है। केजरीवाल प्रधानमंत्री की दौड़ में बिल्कुल शामिल नहीं। AAP इसलिए INDIA से जुड़ी हुई है क्योंकि आज भारत को बचाने की जरूरत है। हम सिर्फ देश को बचाने के लिए इस गठबंधन का हिस्सा हैं।"
बयान
प्रवक्ता ने क्या कहा था?
AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को एक समाचार एजेंसी से कहा था, "अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल (विपक्षी गठबंधन) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हों। उन्होंने एक मॉडल दिया है, जिससे लोगों को फायदा होता है। मैं चाहती हूं कि ऐसा हो, लेकिन फैसला मेरे हाथ में नहीं है।"
इसके बाद पार्टी के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि हर पार्टी चाहती है कि उनका नेता प्रधानमंत्री बने।
खारिज
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी दावे को नकारा
इससे पहले राज्यसभा सांसद और AAP नेता संजय सिंह ने भी प्रवक्ता के बयान को खारिज कर दिया था।
उन्होंने ANI से बातचीत में कहा था कि केजरीवाल का मकसद INDIA के साथ देश को बचाना है, उनका प्रधानमंत्री बनने का मकसद नहीं है और वह प्रधानमंत्री की दौड़ में नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल INDIA में इसलिए शामिल हुए क्योंकि मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में देश को बदहाली में पहुंचा दिया है।
जानकारी
31 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है INDIA की बैठक
लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिए INDIA की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। इस दौरान गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा और कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। बैठक में गठबंधन के एजेंडे को लेकर भी चर्चा की जाएगी।