Page Loader
दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने पोस्टर वॉर के बीच अमित शाह को 'चुनावी मुसलमान' करार दिया
आम आदमी पार्टी ने अमित शाह को चुनावी मुस्लिम करार दिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने पोस्टर वॉर के बीच अमित शाह को 'चुनावी मुसलमान' करार दिया

Jan 07, 2025
12:26 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा में इन दिनों पोस्टर वॉर चल रही है। इस बीच AAP ने मंगलवार को एक पोस्टर के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का न केवल मजाक उड़ाया, बल्कि उन्हें 'चुनावी मुसलमान' भी करार दिया गया। AAP के इस पोस्टर को चुनावों से पहले भाजपा की मुस्लिम विरोधी बयानबाजी पर बड़े कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।

पोस्टर

AAP ने पोस्टर में क्या दिखाया?

व्यंग्य से भरपूर इस पोस्टर में शाह को कश्मीरी ऊनी टोपी पहने हुए दिखाया गया है, जिसकी पृष्ठभूमि में जामा मस्जिद है। पोस्टर में शाह को फिल्म का निर्माता और निर्देशक बताया गया है। इसके अलावा, फीचरिंग में रोहिंग्या, बांग्लादेशी, मौलवी, मौलाना, इमाम, वक्फ बोर्ड का नाम लिखा है। फिल्म के निर्माण में 'लूटस प्रोडक्शंस' लिखा गया है। पोस्टर में लिखा है, "क्या आपने कभी सोचा है कि भाजपा को मुसलमान केवल चुनाव के समय ही क्यों याद आते हैं?'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें AAP का पोस्टर

विवाद

AAP और भाजपा में चल रही है राजनीतिक जंग

यह पोस्टर ऐसे समय जारी किया गया है जब दोनों पार्टियां रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों की घुसपैठ को लेकर आमने-सामने हैं। AAP ने भाजपा पर रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली में बसाने और सार्वजनिक रूप से उनका अपमान करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, भाजपा ने AAP पर अवैध रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को सरकारी दस्तावेज मुहैया कराकर बसने में मदद करने और अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।