आदित्य ठाकरे की बागियों को चुनौती- हिम्मत है तो पार्टी छोड़ो और चुनाव लड़कर दिखाओ
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के बागियों को पार्टी छोड़कर चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। राज्य में गहराते राजनीतिक संकट के बीच आदित्य ने गुवाहाटी में डेरा डाले बैठे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे को खुली चुनौती दी और कहा कि अगर बागियों में हिम्मत है तो वो पार्टी छोड़कर चुनाव लड़कर दिखाएं। बता दें कि राज्य में लगभग एक सप्ताह से जारी सियासी संकट का जल्द समाधान होता नजर नहीं आ रहा है।
आदित्य ने क्या कहा?
बागियों को चुनौती देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, "अगर आप में हिम्मत है तो पार्टी छोड़िये और चुनाव लड़कर दिखाइये। अगर आपको लगता है कि हमने गलत किया है, उद्धव ठाकरे का नेतृत्व गलत है, हम सब गलत हैं, तो इस्तीफा दो और चुनाव लड़कर दिखाइये। हम तैयार हैं।" इससे पहले इसे सच और झूठ की लड़ाई बताते हुए आदित्य ने कहा था कि इस बगावत को कभी भूला नहीं जाएगा। जीत शिवसेना की होगी।
बागियों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में शिवसेना
शनिवार को बागी गुट ने अपना नाम 'शिवसेना बालासाहेब' रखने का ऐलान किया था। इस पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित किया कि पार्टी की स्थापना बालासाहेब ठाकरे ने की थी। ऐसे में अन्य कोई भी शिवसेना और बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल कर नया दल बनाने के लिए अधिकृत नहीं होगा। कार्यकारिणी में बागियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय और पार्टी के फैसले लेने के लिए उद्धव ठाकरे को अधिकृत किया गया।
लंबा खिंचता जा रहा है सियासी संकट
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शुरू हुआ महाराष्ट्र का सियासी संकट लंबा खिंचता जा रहा है। गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में ठहरे बागी खेमे ने अपनी बुकिंग दो दिन आगे बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले 28 जून तक होटल बुक किया गया था, लेकिन अब इस बुकिंग को दो दिन आगे बढ़वाया गया है। दूसरी तरफ अब यह मामला राजभवन और विधानसभा के दरवाजों तक पहुंच चुका है।
बागियों को भेजे गए नोटिस
शिवसेना की तरफ से बागियों की सदस्यता रद्द करने के आवेदन को स्वीकार करते हुए डिप्टी स्पीकर ने 16 शिवसेना विधायकों को नोटिस भेजा है। सोमवार को उन्हें डिप्टी स्पीकर के सामने पेश होकर यह बताना होगा कि उनकी सदस्यता रद्द क्यों न की जाए।
देवेंद्र फड़णवीस से मिले शिंदे
बीती रात खबर आई कि शुक्रवार रात को एकनाथ शिंदे ने गुजरात के वडोदरा में भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात थी। इसमें दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर चर्चा की। बैठक के लिए शिंदे गुवाहाटी से मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात गए थे। शुक्रवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वडोदरा में थे। हालांकि, उनके बैठक में शामिल होने या न होने की जानकारी नहीं मिल पाई है।