मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
विपक्ष के 9 नेताओं ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई से प्रतीत होता है कि भारत एक लोकतंत्र से एक निरंकुश शासन की तरफ बढ़ रहा है। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया फिलहाल 6 मार्च तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रिमांड में हैं।
किन नेताओं ने लिखा पत्र?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रधानमंत्री को भेजे इस पत्र पर हस्ताक्षर हैं।
पत्र में क्या लिखा है?
विपक्षी नेताओं ने लिखा, 'दिल्ली में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी काफी लंबी कवायद के बाद और बिना कोई सबूत साझा किए बिना की गई। सिसोदिया पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं। इस कार्रवाई से पूरे देश की जनता में रोष है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मनीष सिसोदिया को स्कूल शिक्षा में शानदार बदलाव लाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में सिसोदिया का गिरफ्तारी दुनिया के सामने राजनीतिक साजिश का उदाहण पेश करती है।'
भाजपा के केंद्र सरकार में आने पर विपक्षी नेताओं पर हुई कार्रवाई- पत्र
पत्र में आगे कहा गया कि 2014 में केंद्र सरकार में भाजपा के सत्ता में आने के बाद अब तक जिन नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मामले दर्ज किए हैं या उन्हें गिरफ्तार किया है, वे सभी ज्यादातर विपक्षी पार्टियों से संबंधित हैं। पत्र में कहा गया कि रोचक बात यह भी है कि उन नेताओं के खिलाफ जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिन्होंने अब भाजपा का दामन थाम लिया है।
'आई लव मनीष सिसोदिया' का बैनर लगाने पर स्कूल के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के गेट पर 'आई लव मनीष सिसोदिया' का बैनर लगाने का मामला सामने आया है। यह मामला पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित एक सर्वोदय कन्या विद्यालय का है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने स्कूल की प्रबंधन समिति के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि इलाके के कुछ स्थानीय लोगों ने स्कूल के गेट पर AAP कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर लगाए जाने का विरोध करते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
क्यों हुई थी सिसोदिया की गिरफ्तारी?
CBI ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद पिछले रविवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें CBI की रिमांड में भेज दिया गया था। सिसोदिया पर नई शराब नीति के तहत कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने और विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप है।