लोकसभा चुनाव: छठे चरण के 21 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे, AAP-RJD के सभी उम्मीदवार दागी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मैदान में उतरे कुल 866 उम्मीदवारों में से 180 (21 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 141 पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को जमा किए गए शपथ पत्र के विश्लेषण के आधार पर ये जानकारी दी है। बता दें कि छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होगा।
भाजपा के 55 प्रतिशत उम्मीदवारों पर मुकदमे
चुनाव लड़ रहे भाजपा के 51 में से 28 (55 प्रतिशत) और कांग्रेस के 25 में से 8 (32 प्रतिशत) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। समाजवादी पार्टी (SP), बीजू जनता दल (BJD) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए क्रमशः 75, 33 और 44 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
6 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के मामले
6 उम्मीदवारों पर हत्या (धारा 302) से संबंधित मामले, जबकि 21 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) से संबंधित मामले दर्ज हैं। 24 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं से संबंधित अपराधों के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें से 3 पर बलात्कार (धारा 376, धारा-376(2)) से संबंधित मामले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 16 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण (हेट स्पीच) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
39 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
रिपोर्ट के मुताबिक, छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 338 उम्मीदवार (39 प्रतिशत) करोड़पति हैं। इन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये या इससे ज्यादा बताई है। भाजपा के 48 और कांग्रेस के 20 उम्मीदवार करोड़पति हैं। BJD के 6, RJD के 4, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 4 और SP के 11 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है। हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये है।
नवीन जिंदल सबसे अमीर प्रत्याशी
हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता और जाने-माने उद्योगपति के नवीन जिंदल सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनकी संपत्ति 1,241 करोड़ रुपये है। ओडिशा के कटक से BJD उम्मीदवार संतरूप मिश्रा दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके पास 482 करोड़ रुपये की संपत्ति है। AAP के डॉक्टर सुशील गुप्ता 169 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वे भी हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से मैदान में हैं।