LOADING...
छत्तीसगढ़ चुनाव: पहले चरण के 223 उम्मीदवारों में से 26 पर आपराधिक मामले, 46 हैं करोड़पति
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में उतरे 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं

छत्तीसगढ़ चुनाव: पहले चरण के 223 उम्मीदवारों में से 26 पर आपराधिक मामले, 46 हैं करोड़पति

लेखन आबिद खान
Oct 28, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले 223 उम्मीदवारों में से 26 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें से 16 के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, जिनमें जानबूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित मामले शामिल हैं। भाजपा ने आपराधिक मामलों वाले सबसे ज्यादा उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं। इन 223 में से 46 उम्मीदवारों की संपत्ति करोड़ों में है। छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने ये जानकारी दी है।

मामले

भाजपा के 25 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा के 20 में से 5 (25 प्रतिशत) उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस के 20 में से 2 (10 प्रतिशत) उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 में से 4 (40 प्रतिशत) और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के 15 में से 3 (20 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। पहले चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से 5 पर आपराधिक मामलों वाले 3 या इससे ज्यादा उम्मीदवार हैं।

उम्मीदवार

किन उम्मीदवारों पर हैं आपराधिक मामले?

रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा उम्मीदवारों में कवर्धा से विजय शर्मा, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, चित्रकोट से विनायक गोयल, कांकेर से आशाराम नेताम और सुकमा से सोयम मुक्का ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं। कांग्रेस के उम्मीदवारों में कांकेर से शंकर ध्रुवा, नीलकंठ से नीलू, पंडरिया से चंद्रवंशी पर आपराधिक मामले हैं। AAP के उम्मीदवारों में जगदलपुर से नरेंद्र भवानी, भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी, चित्रकोट से बोमधा मंडावी और कवर्धा से खड़गराज सिंह आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

Advertisement

अमीर

AAP के प्रत्याशी खड़गराज सिंह सबसे अमीर

कवर्धा से AAP के उम्मीदवार खड़गराज सिंह 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। इसके बाद पंडरिया सीट से भाजपा की भावना बोहरा के पास 33 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर जगदलपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जतीन जायसवाल है, जो 16 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.34 करोड़ रुपये है।

Advertisement

शिक्षित

कितने पढ़े-लिखे हैं पार्टियों के उम्मीदवार?

रिपोर्ट के मुताबिक, 223 उम्मीदवारों में से 115 (52 प्रतिशत) ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच बताई है। 97 (43 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता होने की जानकारी दी है। 5 उम्मीदवारों ने डिप्लोमा किया है और 4 ने खुद को सिर्फ साक्षर बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चरण में 25 (11 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं, जिनमें से 3-3 कांग्रेस और भाजपा से हैं।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में विधानसभा चुनाव एक चरण, जबकि छत्तीसगढ़ में 2 चरण में होंगे। सबसे पहले 7 नवंबर में मिजोरम विधानसभा चुनाव होगा और इसी दिन छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव होगा। इसके बाद 17 नवंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव होगा। राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

Advertisement