विधानसभा चुनाव जीतने वाले 12 भाजपा सांसदों ने दिया लोकसभा से इस्तीफा, विधानसभा में बैठेंगे
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधायक का चुनाव जीतने वाले भाजपा के 12 सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा। ये सभी अब प्रदेश की राजनीति में अपना समय देंगे। आजतक के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी सांसद लोकसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे। भाजपा ने तीनों राज्यों में बहुमत से सरकार बनाई है।
इन सांसदों ने दिया इस्तीफा
राजस्थान से पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, दीया कुमारी, बालकनाथ और किरोड़ीलाल मीणा और मध्य प्रदेश से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया है। छत्तीसगढ़ से गोमती साईं, रेणुका सिंह और अरुण साव ने अपना इस्तीफा दिया है। खबर है मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
भाजपा ने 21 सांसदों को दिया था टिकट, 9 हारे
भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपने 21 सांसदों को टिकट देकर मैदान में उतारा था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में 7-7 सांसदों को, छत्तीसगढ़ में 4 और तेलंगाना में 3 सांसदों को चुनाव लड़ने भेजा गया। इनमें से 9 सांसद हार गए। मध्य प्रदेश में फग्गन सिंह कुलस्ते, गणेश सिंह, राजस्थान में भागीरथ चौधरी, नरेंद्र खीचड़, देवजी पटेल, छत्तीसगढ़ में विजय बघेल और तेलंगाना में संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बाबू हार गए।