लोगों को हैं संवेदनशील त्वचा से जुड़े ये भ्रम, जानिए इनकी सच्चाई
संवेदशील त्वचा वाले लोगों को अपनी त्वचा का अधिक ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि इसकी देखभाल के दौरान जरा सी गड़बड़ी किसी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। शायद इसलिए संवेदशील त्वचा वाले लोग बिना कुछ सोचे-समझे ही कई भ्रमों पर भरोसा कर लेते हैं और इस कारण वे अपनी त्वचा की देखभाल करते समय काफी उलझन में रहते हैं। आइए आज हम आपको संवेदनशील त्वचा से जुड़े कुछ ऐसे ही भ्रमों और उनकी सच्चाई से रूबरू कराते हैं।
भ्रम- एलर्जिक रिएक्शन का रिजल्ट है संवेदनशील त्वचा
कई लोग इस बात को सच मानते हैं कि संवेदनशील त्वचा किसी एलर्जिक रिएक्शन के कारण होती है, जबकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है। यह सच है कि कुछ मामलों में त्वचा एलर्जी रिएक्शन के कारण संवेदनशील हो सकती है, लेकिन अधिकतर ऐसा त्वचा के ओवर रिएक्टिव हो जाने के कारण होता है और यह वास्तव में एलर्जी नहीं होती है। इसके अलावा कई लोगों की त्वचा जन्म से ही संवेदनशील होती है।
भ्रम- संवेदनशील त्वचा हमेशा रूखी रहती है
यह सिर्फ एक भ्रम है कि संवेदनशील त्वचा हमेशा रूखी रहती है। यह सच है कि रूखी त्वचा काफी संवेदनशील होती है क्योंकि नमी की कमी त्वचा के प्रोटेक्टिव बैरियर को डिस्टर्ब करती है और इसके कारण यह बाहरी चीजों से अधिक आसानी से खराब हो जाती है। हालांकि इस वजह से तैलीय और मिश्रित त्वचा के प्रोटेक्टिव बैरियर्स भी डिस्टर्ब हो सकते हैं, इसलिए यह कहना गलत है कि संवेदनशील त्वचा हमेशा रूखी रहती है।
भ्रम- अगर किसी महिला की त्वचा संवेदनशील है तो वह मेकअप नहीं लगा सकती
बेशक कई मेकअप प्रोडक्ट्स संवेदनशील त्वचा के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि संवेदनशील त्वचा वाली महिलाएं जीवनभर बिना मेकअप के रहें। जरूरी यह है कि संवेदनशील त्वचा वाली महिलाएं अपने लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का चयन समझदारी से करें। इसके साथ ही त्वचा पर कोई परेशानी होने पर कुछ वक्त के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स से दूर रहें और इसके बाद डॉक्टरी सलाह के बाद ही किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
भ्रम- सिर्फ चेहरे की त्वचा संवेदनशील होती है
यह सबसे आम भ्रम है कि सिर्फ चेहरे की त्वचा संवेदनशील होती है, जबकि ऐसा नहीं है। संवेदनशल त्वचा का सामना सबसे ज्यादा चेहरे को करना पड़ता है, लेकिन कई लोगों के शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा भी संवेदनशील होती है। इसलिए अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आपको अपने फेस प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने के साथ-साथ बॉडी लोशन और कपड़ों के फैब्रिक पर भी ध्यान देना चाहिए।