इस बार ओणम पर पहनने के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये परिधान, लगेंगी बहुत खूबसूरत
केरल में मनाया जाने वाला 10 दिवसीय ओणम का त्योहार इस साल 6 सितंबर से शुरू है। ऐसे में लोगों ने इसकी तैयारी करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, महिलाओं को इस बात की चिंता हो रही होगी कि इस बार औरों से अलग और खूबसूरत दिखने के लिए वह क्या-क्या पहनें। अगर आप भी कपड़ों को लेकर सोच-विचार में लगी हुई हैं तो आइए आज हम आपको इसके लिए 5 सबसे बेहतरीन विकल्प देते हैं।
कसावु साड़ी
कसावु केरल की पारंपरिक साड़ियों में से एक है, जो कि ओणम पर पहनने के लिए एकदम बेहतरीन विकल्प है। यह साड़ी ऑफ व्हाइट रंग की होती है और इसके किनारे में जरी का सुनहरे रंग का बॉर्डर होता है। इसे आप सुनहरे रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं और गोल्डन ज्वैलरी से अपने इस खूबसूरत लुक को पूरा करें। साथ में बालों का बन लगाकर उस पर मोगरे का कजरा लगाना न भूलें।
लंबी स्कर्ट के साथ सफेद शर्ट
लंबी एथनिक स्कर्ट के साथ सफेद शर्ट का संयोजन आपको इंडो-वेस्टर्न लुक दे सकता है। इसके लिए गुलाबी, नीली, हरी या पीले में गहरे रंग की एक अच्छी-सी लंबी स्कर्ट चुनें और इसे चमकदार सफेद रंग की शर्ट के साथ पहनें। आप चाहें तो स्कर्ट को सफेद रंग के शॉर्ट कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं। इस लुक को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर पूरा करें और बालों को खुला रखें।
धोती पैंट के साथ कुर्ती
अगर आप ओणम पर सबसे यूनिक लुक ट्राई करना चाहती हैं तो धोती पैंट के साथ कुर्ती पहनें। इसके लिए हल्का हरा, हल्का गुलाबी या पेस्टल पीले रंग की रेशम या जॉर्जेट की कुर्ती को आकर्षक और चमकीले रंग की धोती पैंट के साथ पहनें और अपने इस लुक को मैचिंग दुपट्टे और खुले बालों के साथ पूरा करें। आप चाहें तो इस पर सोने का नेकलेस भी पहन सकती हैं।
टिश्यू सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ियां सदाबाहर हैं क्योंकि इनका चलन कभी कम नहीं होता क्योंकि इस तरह की साड़ियां दिखने में सुंदर और एलिगेंट लुक देती है। ओणम के लिए आप गुलाबी या पीले रंग की हाथ से बुनी हुई टिश्यू सिल्क साड़ी का चयन कर सकती हैं। इसे साड़ी के मैचिंग ब्लाउज के साथ पहनें और बालों की चोटी बनाएं। इसके अतिरिक्त स्टोन ज्वेलरी पहनें। यहां जानिए ओडिशा की पारंपरिक साड़ियां।
चंदेरी लहंगा
ओणम पर पहनने के लिए चंदेरी लहंगा को भी चुना जा सकता है। हालांकि, लहंगा भारी नहीं होना चाहिए क्योंकि उसे संभालते हुए त्योहार की गतिविधियों में शामिल होना मुश्किल हो सकता है। इसके लिए आप ऑफ-व्हाइट कढ़ाई वाला चंदेरी लहंगा पहन सकती हैं और इसके साथ सुनहरे रंग का दुपट्टा लें। आखिर में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी से अपना लुक पूरा करें। साथ ही में बालों को खुला रखकर उन पर कजरा लगाएं।