क्या आपको भी पसंद है डार्क फेमिनिन लुक? इसे पाने के लिए पहनें ये शानदार आउटफिट
क्या है खबर?
महिलाओं का फैशन हर साल बदलता रहता है और आए दिन नए-नए एस्थेटिक वायरल हुआ करते हैं। इन्हीं में से एक एस्थेटिक है 'डार्क फेमिनिन', जो पिछले 2 सालों से चर्चा में आया है।
इसमें गहरे रंग के कपड़े पहनना, लाल और काले रंग वाला मेकअप करना और गंभीरता से जीवन जीना शामिल होता है।
अगर आपका व्यक्तित्व भी इस एस्थेटिक से मेल खाता है और आप इसके अनुकूल तैयार होना चाहती हैं तो ये 4 आउटफिट पहनकर देखें।
डार्क फेमिनिन
पहले जानिए इस एस्थेटिक का असल मतलब
डार्क फेमिनिन एस्थेटिक एक व्यक्तिगत स्टाइल है, जो स्त्रीत्व के शक्तिशाली, रहस्यमय और एलेगेंट रूपों को अपनाने पर जोर देता है।
इसमें गहरे रंगों, बोल्ड मेकअप और आत्मविश्वास जैसे तत्वों को शामिल किया जाता है। इसे हासिल करने के लिए काले, लाल, मेहरून और भूरे जैसे गहरे रंगों वाले कपड़े चुनने होते हैं।
साथ ही इन्हीं टोन्स वाला मेकअप लगाना होता है, जिसमें लाल लिपस्टिक, चेरी रेड नेल पोलिश और मोटा आई लाइनर आदि शामिल होते हैं।
#1
काले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस
डार्क फेमिनिन एस्थेटिक पाने का सबसे आसान तरीका है काले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनना। ये शरीर से चिपकी हुई होती हैं, जो आपके शरीर की बनावट यानि कर्व्स को निखार सकती हैं।
अगर आप लंबी बॉडीकॉन ड्रेस पहन रही हैं तो उसकी नेकलाइन हॉल्टर नेक या ऑफ शोल्डर रखें। वहीं, अगर आप शार्ट ड्रेस का चुनाव कर रही हैं तो पैरों में काले रंग की स्टॉकिंग भी पहन लें।
आप मखमल, सैटिन या नेट वाली ड्रेस पहन सकती हैं।
#2
चेरी रेड रंग का टॉप और काली पैंट
डार्क फेमिनिन लुक पाने के लिए चेरी रेड रंग चुनना बढ़िया रहता है, जो कि लाल का एक गहरा शेड होता है। आप इस रंग का हॉल्टर नेक, टियूब या क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।
इसके साथ काले रंग की फ्लेयर्ड पैंट स्टाइल करें, जो आपको लंबा और पतला दिखाएंगी। इस लुक के साथ पर्ल वाले जेवर, पैरों में पेंसिल हील और हाथों में घड़ी पहनें।
लुक में चार-चांद लगाने के लिए बालों का जूड़ा बना लें।
#3
काले या लाल रंग की सैटिन शर्ट
सैटिन कपड़े से बनने वाली शर्ट बेहद एलिगेंट लुक प्रदान करती है, जिसे कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। आप डार्क फेमिनिन लुक के लिए काले, मेहरून या लाल रंग वाली सैटिन शर्ट पहन सकती हैं।
इसके साथ आप काले रंग की पैंट, जींस, लंबी स्कर्ट या मिनी स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक ऑफिस जाने या डेट पर जाने के लिए सही रहता है।
लुक की शोभा बढ़ाने के लिए किटन हील और काला चश्मा लगाएं।
#4
लाल रंग का ऑफ शोल्डर टॉप और काली स्कर्ट
ऑफ शोल्डर नेकलाइन भी डार्क फेमिनिन एस्थेटिक को परिभाषित करती है, क्योंकि यह सुंदरता को बढ़ा देती है। आपको काले रंग की स्कर्ट के साथ लाल रंग का ऑफ शोल्डर टॉप स्टाइल करना चाहिए।
स्कर्ट की लंबाई आप अवसर और पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ गोल्डन रंग के जेवर बहुत अच्छे लगेंगे, जो कपड़ों की शोभा को आसानी से बढ़ा देंगे।
गले में पेंडेंट वाला नेकलेस पहनकर अपने लुक को पूरा करें।