दांतों की सफाई के अलावा कई कामों के लिए किया जा सकता है टूथपेस्ट का इस्तेमाल
क्या है खबर?
घर को पूरी तरह से साफ रखने के लिए कई मशक्कतें करनी पड़ती हैं, लेकिन टूथपेस्ट इसमें आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है।
जी हां, यह आपके दांतों को चमकाने के अलावा बहुत काम कर सकता है।
दरअसल, इसका इस्तेमाल आप कई कामों के लिए कर सकते हैं और अपने घर की छोटी-छोटी चीजों को साफ-सुथरा बनाए रख सकते हैं।
आइए जानें कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप किस तरह से कर सकते हैं।
#1
लाइट कलर की आउटफिट से दाग छुड़ाने के लिए करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल
अगर कभी भी आपकी लाइट कलर वाली टी-शर्ट या शर्ट पर इंक या लिपस्टिक के दाग लग जाए तो आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल उस दाग को साफ करने के लिए कर सकती हैं।
बस इसके लिए आपको अच्छी मात्रा में सफेद टूथपेस्ट को इंक या लिपस्टिक के दाग वाली जगह पर फैलाकर हल्के हाथों से रब करना है फिर उसे धो लें और तब तक इस तरीके को अपनाएं जब तक दाग पूरी तरह से हट नहीं जाता।
#2
मोबाइल की स्क्रीन से निशान साफ करने में सहायक है टूथपेस्ट
आज के समय में मोबाइल हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन लापरवाह तरीके से इसका इस्तेमाल करने की वजह से इस पर न जाने कितने खरोच के निशान पड़ जाते हैं जो इसकी चमक को कम कर देते हैं।
ऐसे में टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटाकारा पाया जा सकता है।
बस इसके लिए थोड़ा सा टूथपेस्ट स्क्रीन पर हल्के हाथों से लगाकर मुलायम कपड़े से पोंछ लें। इससे निशान गायब हो जाएंगे।
#3
हेयर स्टाइलिंग टूल्स को साफ करने के लिए भी करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल
अगर आपके हेयर स्टाइलिंग टूल्स गंदे हो चुके हैं तो उनको साफ करने के लिए भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बस इसके लिए अपने टूल्स की प्लेट पर टूथपेस्ट लगाकर बस थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर उसे गीले कपड़े से साफ कर दें। ध्यान रखें कि यह कार्य हल्के हाथों से करना है।
ऐसा करने से आपके हेयर स्टाइलिंग टूल्स फिर से नए जैसे लगने लगेंगे।
#4
प्याज या लहसुन की महक को हाथों से टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके निकालें
शायद आपके साथ यह बहुत बार हुआ होगा कि किचन का काम करने खासतौर से खाना बनाने के बाद आपके हाथों से अजीब सी महक आने लगती है।
दरअसल, ऐसा ज्यादातरह तब होता है जब आप खाने के लिए प्याज या लहसुन का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि इनकी महक हाथों से जल्दी नहीं जाती है।
ऐसे में थोड़ा सा टूथपेस्ट हाथों में लें और अच्छे से रगड़कर पानी से धो लें।