इन 4 लोकप्रिय आभूषणों को क्रिएटिव तरीकों से करें स्टाइल, लुक बन जाएगा शानदार
क्या है खबर?
महिलाओं का श्रृंगार आभूषणों के बिना अधूरा रहता है, क्योंकि ये लुक में चार-चांद लगा देते हैं। हार, अंगूठी, कड़े और बालियों जैसे जेवर पारंपरिक परिधानों की शोभा बढ़ाकर उनमें जान झोंक देते हैं।
हालांकि, कई बार महिलाएं इस असमंजस में पड़ जाती हैं कि किस आभूषण को किस तरह स्टाइल किया जाए। अगर आपको भी यही चिंता सताती रहती है तो यह लेख आपके लिए है।
आज के फैशन टिप्स में जानिए अलग-अलग आभूषणों को स्टाइल करने के तरीके।
#1
झुमके
झुमके महिलाओं के पसंदीदा जेवर होते हैं, जो अलग-अलग रंगों और डिजाइन में उपलब्ध होते हैं। इन्हें विभिन्न तरीकों से स्टाइल किया जाता है, लेकिन ऑक्सीडाइज्ड झुमके कुर्तियों के साथ सबसे अच्छे लगते हैं।
अगर आप चांद बालियां पहन रही हैं तो उन्हें अनारकली या नायरा सूट के साथ पहनें। इसके अलावा, कुंदन वाले झुमके साड़ी और लहंगे के साथ बेहद शानदार लगते हैं।
आप अलग-अलग तरीके की नेकलाइन वाले कपड़ों के साथ ये 5 नेकलेस पहन सकती हैं।
#2
हार
शादीशुदा महिलाओं को हार पहनने का शौक होता है, जो बेहद सुंदर होते हैं। हालांकि, हर तरह की नेकलाइन के साथ अलग तरह का हार पहनना चाहिए।
अगर आप गहरे गले वाला ब्लाउज पहन रही हैं तो उसके साथ बड़े आकार का रानी हार पहनें। शर्ट और टी-शर्ट के साथ लंबा हार अच्छा लगता है और गोल गले वाले कपड़ों के साथ चोकर बढ़िया लगता है।
हालांकि, पश्चिमी परिधानों के साथ पेंडेंट वाले नेकलेस ही सबसे ज्यादा जंचते हैं।
#4
कड़े
कड़े हर एक कपड़े के साथ जंचते हैं, जिन्हें स्टाइल करना सबसे आसान होता है। यह आभूषण सोने, चांदी और हीरे जैसी कई अलग-अलग धातुओं से बनाया जाता है।
सोने के कड़े हर पारंपरिक परिधान के साथ जाते हैं, लेकिन इनकी असली सुंदरता कांजीवरम या सिल्क की सदियों के साथ दिखती है।
इसके अलावा, चांदी के कड़े कुर्तियों और सूट के साथ सुंदर लगते हैं। आप इन्हें पश्चिमी कपड़ों के साथ भी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
#5
नथनी
नथनी यानि नाक की कील महिलाओं पर बेहद सुंदर दिखती है। इस जेवर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सभी आउटफिट के साथ जाती है।
आप साड़ी और सूट के साथ नग वाली नथनी पहन सकती हैं। इसके अलावा, बड़े आकार की गोल नथनी शादी के परिधानों पर सबसे खूबसूरत नजर आती है।
महाराष्ट्र की पारंपरिक नथ सभी महिलाओं को एक दफा जरूर पहननी चाहिए।