ड्राई क्लीन के बिना ब्लेजर को साफ रखना चाहते हैं तो आजमाएं ये 5 सरल तरीके
शादी के सीजन में स्टाइलिश दिखने से लेकर ऑफिस मीटिंग में प्रोफेशनल लुक के लिए अधिकतर लोग ब्लेजर का चयन करते हैं, खासतौर से पुरुष। हालांकि, इन्हें बार-बार ड्राई क्लीन करवाना बहुत महंगा पड़ सकता है और इसमें समय के साथ-साथ ब्लेजर के कपड़े की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि ब्लेजर को साफ और खुशबूदार कैसे रखा जाए? आइए इसके लिए हम आपको कुछ सरल टिप्स देते हैं।
धूप दिखाएं
अगर आपने किसी ब्लेजर को एक-दो बार कुछ ही समय के लिए पहना है तो उसे धोने या ड्राई क्लीन करवाने से अच्छा है कि आप उसे धूप दिखाएं। कई बार नमी और पसीने के कारण ब्लेजर से अजीब गंध आने लगती है, जिसे दूर करने के लिए ब्लेजर को उल्टा करके धूप में फैलाएं। ध्यान रखें कि इसे ज्यादा देर तक सीधी धूप में नहीं रखना क्योंकि इससे कपड़े का रंग फीका पड़ सकता है।
दाग को ऐसे करें साफ
अगर आपके ब्लेजर पर कोई दाग लग जाता है तो उसे पूरी तरह से धोने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसे छुटाने के लिए एक साफ कपड़े को हल्के साबुन वाले पानी में भिगोकर दाग वाले हिस्से पर धीरे से रगड़े। ध्यान रखें कि हल्के हाथों से यह काम करना है क्योंकि तेजी से रगड़ने पर ब्लेजर का कपड़ा खराब हो सकता है। इसके बाद ब्लेजर पर एक दूसरा साफ और सूखा कपड़ा रखकर दबाएं।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
अगर ब्लेजर से बदबू आ रही है तो इसे दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना एक प्रभावी घरेलू नुस्खा हो सकता है। लाभ के लिए स्प्रे बोतल में पानी के साथ थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डालकर अच्छे मिलाएं, फिर इसका ब्लेजर पर छिड़काव करें। इसके बाद ब्लेजर को कुछ देर छाया में सुखाकर इस पर हल्के हाथों से ब्रश को फेरे। यह तरीका ब्लेजर की बदबू को दूर करने समेत इसे ताजगी देने में मदद कर सकता है।
फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल करना होगा अच्छा
इन दिनों बाजार में विभिन्न खूशबू वाले फैब्रिक फ्रेशनर मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने ब्लेजर को खुशबूदार बनाए रखने के लिए खरीद सकते हैं। इन्हें बस ब्लेजर पर हल्का-सा छिड़कना होता है, फिर उस छाया में सुखाना होता है। अच्छा होगा अगर आप अपने ब्लेजर के लेमन या फ्लोरल खुशबू वाले फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल करेंगे। यहां जानिए कपड़ों को फ्रेश और सुगंधित रखने के लिए संतरे के तेल का इस्तेमाल।
ब्लेजर से सिलवटें हटाने के तरीके
ब्लेजर से सिलवटें हटाने के लिए अधिकतर लोग सामान्य प्रेस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे भी सही ढंग से सिलवटें नहीं जाती है। इससे अच्छा है कि आप ब्लेजर को साफ और सिलवटों से मुक्त रखने के लिए हैंड स्ट्रीमर को खरीदें। यह न सिर्फ ब्लेजर से सिलवटें हटाता है, बल्कि हल्की गंध और बैक्टीरिया को भी दूर कर सकता है। इसके अतिरिक्त ये अन्य नाजुक कपड़ों से सिलवटें हटाने का भी अच्छा विकल्प है।