साड़ी पहनकर फिट दिखना चाहती हैं? अपनाएं ये 5 कारगर टिप्स
साड़ी भारतीय महिलाओं का पसंदीदा परिधान है, जो कई अलग-अलग प्रकार में उपलब्ध होता है। इस पोषक को पहनकर हर उम्र और वजन वाली महिलायें खूबसूरत और आकर्षक नजर आती हैं। हालांकि, कुछ कपड़ों से बनने वाली साड़ियों में शरीर सही नहीं दिखता। ऐसे में अगर आप साड़ी में फिट दिखना चाहती हैं, तो उसे बांधने के तरीके और कपड़े आदि पर ध्यान दें। आज के फैशन टिप्स में जानते हैं साड़ी में आप कैसे फिट दिख सकती हैं।
सही कपड़े की साड़ी चुनें
साड़ी की फिटिंग और उसमें आपका मोटा या पतला दिखना इस बात पर निर्भर करता है कि साड़ी का कपड़ा कौन-सा है। आपको पतले दिखने के लिए ऐसे कपड़ों वाली सड़ी चुननी चाहिए, जो कड़ी न हो। आप जॉर्जेट, शिफॉन या क्रेप वाली साड़ी पहनकर पतली नजर आएंगी। भारी कपड़े और पल्लू वाली साड़ियां बांधने के बाद फूली हुई नजर आती हैं, जिसके कारण आप मोटी दिख सकती हैं।ऐसे में हल्के कपड़ों वाली साड़ियों का ही चुनाव करें।
पेटीकोट का सही चुनाव भी है जरूरी
आम तौर पर महिलायें साड़ी के नीचे कॉटन के कपड़े से बना पारंपरिक पेटीकोट पहनती हैं। हालांकि, यह पुराने समय का चलन अब बदल रहा है और महिलायें अलग प्रकार के पेटीकोट का चुनाव कर रही हैं। अगर आप साड़ी में पतली लगना चाहती हैं, तो आपको कॉटन के बजाय सैटिन के कपड़े का पेटीकोट पहनना चाहिए। ऐसा पेटीकोट चुनें, जो आपके शरीर से चिपका हुआ हो और जिसपर साड़ी अच्छी तरह बंध सके।
सड़ी को कसकर बांधें
साड़ी को बांधने का तरीका भी आपको पतला दिखाने में योगदान दे सकता है। अगर आप सड़ी को ठीक तरह से नहीं बांधेंगी या ढीला ही पहन लेंगी, तो आप मोटी नजर आएंगी। ऐसे में आपको अपनी सड़ी को कसकर बांधना चाहिए, जिससे वह शरीर पर चिपकी हुई रहेगी और आप पतली नजर आएंगी। साथ ही, साड़ी की प्लेटों को धीरे-धीरे बनाएं और आराम से सेट करें, वार्ना वे फूली हुई नजर आएंगी।
ब्लाउज की सिलाई भी रखती है मायने
अगर आप साड़ी में पतली नजर आना चाहती हैं तो ब्लाउज की सिलाई और फिटिंग पर भी ध्यान दें। साथ ही ब्लाउज का गला भी आपके लुक को निखार या बिगाड़ सकता है। पतला दिखने के लिए आपको V नेक, स्कूप नेक या हॉटर नेक वाला ब्लाउज पहनना चाहिए। इसके अलावा, धारियों और छोटे प्रिंट वाला ब्लाउज भी आपको पतला दिखा सकता है। आप त्योहारों पर इन अलग-अलग स्टाइल में साड़ी बांध सकती हैं।
छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहनें
आपकी साड़ी पर बना डिजाइन या प्रिंट भी आपको पतला दिखाने में योगदान दे सकता है। आपको ऐसी साड़ियां चुननी चाहिए, जिनपर छोटे अकार के प्रिंट हों। इसके अलावा, धारियों, वर्टीकल पैटर्न और जियोमेट्रिक शेप के प्रिंट वाली साड़ियों में भी आप पतली लग सकती हैं। इन प्रिंट वाली साड़ियां पहनकर आप न सिर्फ पतली दिखेंगी, बल्कि लंबी भी नजर आएंगी। आपको सड़ी के लिए पेटीकोट खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।