Page Loader
कोरियाई महिलाओं के जैसी चकदार त्वचा चाहती हैं? बनाकर लगाएं ये कोरियन फेस पैक

कोरियाई महिलाओं के जैसी चकदार त्वचा चाहती हैं? बनाकर लगाएं ये कोरियन फेस पैक

लेखन सयाली
Mar 21, 2025
06:23 pm

क्या है खबर?

कोरियाई महिलाओं की त्वचा शीशे जैसी चकदार होती है और हमेशा बेदाग नजर आती है। हालांकि, उनके जैसी त्वचा पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के रासायनिक उत्पाद इस्तेमाल करने लगती हैं। इनके नकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं और त्वचा को नुकसान का भी खतरा रहता है। ऐसे में आप त्वचा की देखभाल के लिए घर पर बनने वाले इन 4 कारगर कोरियाई फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सभी त्वचा की चमक को बढ़ाएंगे।

#1

चावल के पानी का फेस पैक

कोरियाई महिलाएं चमकदार और निखरी त्वचा पाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। इसे तैयार करें एक लिए मुट्ठी भर चावल लेकर उन्हें रातभर के लिए भिगो लें। अध्ययनों के अनुसार, चावल के पानी में एंटी-एजिंग और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों को मिटाकर निखार बढ़ाते हैं। इस पानी को ग्रीन टी के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करके जल्द नतीजे देखें।

#2

शहद, दही और चावल के आटे का फेस पैक

शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है, दही चमक को बढ़ाती है और चावल का आटा बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है। इन तीनों सामग्रियों से तैयार किया गया फेस पैक आपको कई फायदे पहुंचा सकता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें दही और शहद मिला लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट तक सूख जाने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें।

#3

ओट्स और केले का फेस पैक

ओट्स दरदरे होते हैं, जिनकी मदद से त्वचा को एक्सफोलिएट किया जा सकता है। वहीं, केले में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकते हैं। इन दोनों पदार्थों से बनने वाला फेस पैक त्वचा को गहराई से साफ कर सकता है और ब्लैकहेड्स को कम कर सकता है। इसके लिए 2 चम्मच ओट्स को मीसे हुए केले के साथ मिला लें और चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें।

#4

चावल के आटे और कॉफी का फेस पैक

कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो टैनिंग को कम करते हैं। इसे चावल के आटे के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा चमकदार, बेदाग और जवान नजर आ सकती है। इसके लिए एक चम्मच चावल का आटा लें और उसमें 2 चम्मच कॉफी पाउडर मिला दें। इसमें गुलाब जल की बूंदें भी शामिल करें और गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सुखाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।