मानसून में भारत की इन 5 खूबसूरत जगहों पर लें बारिश का पूरा मजा
मानसून प्रकृति की सुंदरता को देखने के लिए सबसे अच्छा मौसम होता है। इस कारण इसका लुत्फ उठाने के लिए कुछ लोग घूमने के लिए निकल जाते हैं। भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां मानसून में अच्छी बारिश होती है, जिसकी वजह से प्रकृति एकदम हरी-भरी हो जाती है और आपका मन ताजा हो जाता है। अगर आप भी बारिश का पूरा मजा उठाना चाहते हैं तो ऐसे मौसम में भारत की इन 5 जगहों की यात्रा जरूर करें।
कुर्ग
कर्नाटक में स्थित कुर्ग एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां चारों तरफ पहाड़ियां, चाय और कॉफी के बागान और दूर-दूर तक नजर आती हरियाली आदि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस क्षेत्र को भारत के सबसे ज्यादा बारिश होने वाले क्षेत्रों में से एक माना जाता है। आप मानसून के मौसम में इस जगह की उफनती हुई नदियां और तेज झरनों वाले खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।
लोनावला
महाराष्ट्र में स्थित लोनावला को मानसून के मौसम में घूमने के लिए भारत की अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। आप यहां पर एक कप गर्म मसाला चाय के साथ वड़ा पाव और भजिया का स्वाद चखते हुए खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही मिट्टी की सोंधी-सी खुशबू आपका मन मोह लेती है। यहां चारों तरफ मौजूद हरियाली पर जब बारिश की बूंदें गिरती हैं तो ये दृश्य वाकई देखने लायक होता है।
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है। यहां आपके लिए कंचनजंगा पहाड़ की खूबसूरती से लेकर लॉयड बोटैनिकल गार्डन तक ऐसा बहुत कुछ है, जो आपको अलग अनुभव दे सकता है। मानसून के दौरान यहां की बारिश और मनमोहक दृश्यों का आनंद लेते हुए प्रसिद्ध दार्जिलिंग चाय का आनंद जरूर लें, वरना आपकी यात्रा अधूरी रहेगी। दार्जिलिंग के ये ऑफबीट पर्यटन स्थल भी बेहद खूबसूरत हैं।
गोवा
मानसून के मौसम में समुद्र तटों की भूमि गोवा का एक अलग ही आकर्षण होता है। अगर आपको बारिश पसंद है तो अपनी मानसून यात्रा की सूची में गोवा को जरूर शामिल करें। यहां के समुद्र तटों पर बारिश में भीगने के दौरान गोवा के मशहूर व्यंजनों का आनंद भी जरूर लें। यह जगह प्रकृति और रोमांच का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करती है। आप यहां पर ट्रेकिंग, फिशिंग और बर्ड-वॉचिंग कर सकते हैं।
अलेप्पी
केरल का सबसे खूबसूरत शहर अलेप्पी अपने समुद्र तटों, मंदिरों और पारंपरिक बोट रेस के लिए जाना जाता है। यही नहीं, यहां बहुत प्रसिद्ध आयुर्वेदिक स्पा और वेलनेस केंद्र भी हैं। हालांकि, यह जगह खासतौर से अपनी कई नदियों के लिए प्रसिद्ध है, जो कई नहरों, बैकवाटर और लैगून का घर मानी जाती हैं। आप यहां पर मानसून के मौसम में बैकवाटर की सवारी करते हुए खूबसूरत दृश्यों और बारिश का आनंद ले सकते हैं।