Page Loader
अदरक के तेल से जुड़े बेहतरीन हैक्स, जो आपके कई कामों को बना सकते हैं आसान
अदरक के तेल से जुड़े हैक्स

अदरक के तेल से जुड़े बेहतरीन हैक्स, जो आपके कई कामों को बना सकते हैं आसान

लेखन अंजली
Feb 04, 2022
06:30 am

क्या है खबर?

काफी समय से अदरक के तेल का इस्तेमाल शारीरिक और मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता आ रहा है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा अन्य कई कार्यों के लिए और बहुत सी चीजों के विकल्प के तौर पर इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है? आइए आज हम आपको अदरक के तेल से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स बताते हैं, जो यकीनन आपको बहुत पसंद आएंगे।

#1

घर की साफ-सफाई करना होगा आसान

अदरक के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होता है और इस कारण इसका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है। सफाई के लिए एक स्प्रे बोतल को सफेद सिरके और पानी की बराबर मात्रा से भर लें, फिर इसमें अदरक के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। यह मिश्रण फर्श पर मौजूद चिकनाहट को हटा सकता है। इसके अलावा, आप इससे टाइल्स की गंदगी को भी साफ कर सकते हैं।

#2

मूड को करें बेहतर

अदरक का तेल कई ऐसे गुणों से समृद्ध होता है, जो चिंता और तनाव जैसे मानसिक विकारों से राहत दिलाकर मूड को बेहतर करने में सहायक हैं। मूड को बेहतर करने के लिए अदरक के तेल की कुछ बूंदें डिफ्यूजर में डालें और इसे चालू करके अपने पास रखें। हालांकि, अगर आपके पास डिफ्यूजर नहीं है तो आप एक रूई के टुकड़े पर थोड़ा सा अदरक का तेल लगाकर उसे कुछ मिनट के लिए सूंघे।

#3

स्कैल्प के लिए है फायदेमंद

अदरक के तेल के इस्तेमाल से न सिर्फ स्कैल्प के तैलीय प्रभाव को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है, बल्कि इसके एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण रूसी और स्कैल्प के दानों को भी कम कर सकते हैं। ये लाभ पाने के लिए एक कटोरी में अदरक के तेल की 8-10 बूंदें और दो चम्मच गुनगुना एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल मिलाएं, फिर इसे अच्छे से बालों में लगाकर रात-भर के लिए छोड़ दें।

#4

बंद नाक से राहत दिलाने में है कारगर

बंद नाक से राहत दिलाने में अदरक का तेल बहुत मदद कर सकता है। इसके लिए पहले पानी को अच्छे से गर्म करके उसमें थोड़ी अदरक तेल की 10 से 15 बूंदें डाल दें, फिर इस मिश्रण वाले बर्तन की तरफ अपना चेहरा करके अपने सिर को एक कपड़े से ढकें, ताकि भाप आपकी नाक के अंदर तक जाए। ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा और सिरदर्द, जी मचलना जैसी दिक्कतें भी दूर हो सकती हैं।