पुदीने की पत्तियों से बने इन 5 फेस पैक के जरिए पाएं मुंहासों से छुटकारा
गर्मी के मौसम में पुदीने को खान-पान में इस्तेमाल करने से शरीर को ठंडक मिलती है। हालांकि, काफी कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि इस जड़ी-बूटी का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए भी किया जा सकता है। यह एक जादुई घटक के रूप में काम करके मुंहासों के निशान से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है। आप पुदीने से बने इन 5 प्रभावी फेस पैक के जरिए मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं।
पुदीने और हल्दी का फेस पैक
हल्दी को चेहरे पर लगाने से आप मुक्त कणों को बेअसर करके सूजन कम कर सकते हैं। वहीं पुदीने की पत्तियां कोलेजन उत्पादन को बढ़ाकर बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती हैं। इन दोनों को मिलाकर कारगर फेस पैक बनाया जाता है। सबसे पहले मिक्सी में पुदीने की पत्तियां और पानी डालकर पीस लें। अब इस पेस्ट में एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस पैक को 10 मिनट लगा रहने दें और ठंडे पानी से धो लें।
पुदीने और गुलाब जल का फेस पैक
गुलाब जल त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल होने वाली सबसे लोकप्रिय सामग्री है। इसे चेहरे पर लगाने से मुंहासे और एक्जिमा समेत कई त्वचा संबंधी समस्याएं ठीक हो सकती हैं। गुलाब जल और पुदीने का फेस पैक बनाने के लिए कुटनी की मदद से पुदीने की पत्तियों को पीसें। अब इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें और बेसन डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस कारगर पैक की मदद से आप चेहरे के दाग-धब्बे कम कर सकते हैं।
पुदीने और खीरे का फेस पैक
खीरे का इस्तेमाल करने से चेहरे पर आई सूजन कम होती है और मुंहासें ठीक होते हैं। इस सब्जी को पुदीने के साथ मिलाने से आप त्वचा को हाइड्रेट कर सकेंगे। यह पैक बनाने के लिए खीरे को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे मिक्सी में पुदीने की पत्तियां डालकर पीसें और पेस्ट तैयार करें। अपने चेहरे पर इसे 15 मिनट लगाकर धो लें। आप निखरी त्वचा पाने के लिए टमाटर के फेस पैक बनाकर भी लगा सकते हैं।
पुदीने और ओट्स का फेस पैक
ओट्स के इस्तेमाल से रूखी त्वचा को जलयोजन पहुंचाया जा सकता है, वहीं पुदीना ठंडक प्रदान करता है। ओट्स और पुदीने का कारगर फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले ओट्स और पुदीने की पत्तियों को मिक्सी में पीस लें। अब इस पेस्ट में खीरे का रस, शहद और गुलाब जल मिलाएं। इसे चेहरे के उन भागों पर लगाएं, जिनमें आपको मुंहासें और दाग-धब्बे हों। इसे कुछ देर लगाकर सूखने दें और ठंडे पानी से साफ कर लें।
पुदीने और नींबू का फेस पैक
नींबू का सेवन त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे लगाने से त्वचा निखरी रहती है और दाग-धब्बे भी कम हो जाते हैं। नींबू और पुदीने का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को पीस लें। अब इसमें ताजा नींबू का रस मिलाएं और अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। इसे 15 मिनट लगा रहने दें और ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।