शिकाकाई को इन तरीकों से करें अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल, मिलेगा भरपूर फायदा
शिकाकाई एक तरह की जड़ी-बुटी है, जो कई ऐसे गुणों से समृद्ध है, जिनसे बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने में काफी मदद मिल सकती है। इसके अलावा, यह बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने में भी सहायक साबित हो सकती है। आइए आज आपको बताते हैं कि आप अपने बालों की दशा सुधारने के लिए शिकाकाई का किन-किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
शैंपू बनाकर करें इस्तेमाल
अगर आप अपने बालों घना और मजबूत बनाना चाहते हैं तो शिकाकाई शैंपू का इस्तेमाल करें। शिकाकाई शैंपू बनाने के लिए पहले एक कटोरे में आवश्यकतानुसार पानी, 200 ग्राम शिकाकाई का पाउडर, 200 ग्राम आंवला पाउडर और संतरे के 100 ग्राम सूखे छिलके डालकर रातभर भिगोएं। फिर अगली सुबह इस पानी को उबालें, फिर ठंडा कर लें। जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो छलनी से छानकर बोतल में भरकर रख लें और बतौर शैंपू इसका इस्तेमाल करें।
बालों को असमय सफेद होने से बचाने के लिए करें इस्तेमाल
शिकाकाई में कई विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो मेलेनिन के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकते है। मेलेनिन बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखता है। बालों को असमय सफेद होने से बचाने के लिए एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच शिकाकाई का पाउडर, एक बड़ी चम्मच आंवला पाउडर और आधा कप नारियल तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण का इस्तेमाल सिर धोने से एक रात पहले करें।
बालों को डिटॉक्स करने में है सहायक
शिकाकाई ऐसी जड़ी-बूटियों में शामिल है, जो बालों को कई समस्याओं से राहत दिलाकर उन्हें स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने में मदद कर सकती है। बालों को डिटॉक्स करने के लिए पहले एक कटोरी में दो-तीन चम्मच शिकाकाई का पाउडर और पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब अपने बालों में इस पेस्ट को लगाएं और इसे कम से कम आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। इसके बाद स्कैल्प की मसाज करें, फिर सिर को धो लें।
बालों को पोषित करने का काम कर सकती है शिकाकाई
शिकाकाई के हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों को पोषित करने में काफी मदद मिल सकती है। अगर आपके बाल तैलीय प्रकार के हैं तो शिकाकाई के पाउडर के साथ दही को मिलाकर इसे सिर पर अच्छे से लगाएं और लगभग 30 से 40 मिनट के बाद सिर को पानी से धो लें। वहीं, अगर आपके बाल रूखे प्रकार के हैं तो शिकाकाई के पाउडर और बादाम के तेल का हेयर मास्क बनाकर उसका इस्तेमाल करें।