बड़े काम आ सकते हैं ब्लोटिंग पेपर से जुड़े ये बेहतरीन हैक्स
आजकल मार्केट में अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग ब्लोटिंग पेपर मौजूद हैं, लेकिन आप चाहें तो चेहरे पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लोटिंग पेपर से अपने कई काम कर सकते हैं। इससे जुड़े कई ऐसे हैक्स हैं जो आपकी कई घरेलू समस्याओं को हल करने में काफी मदद कर सकते हैं। आइए आज आपको ब्लोटिंग पेपर से जुड़े कुछ ऐसे बेहतरीन हैक्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर के कई छोटे-बड़े कामों को आसानी से कर सकते हैं।
बैग को साफ रखने में करें मदद
महंगे बैग को अंदर से सुरक्षित रखने के लिए आप ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, लोग अपने बैग में खाने-पीने की चीजें रखते हैं जो कभी-कभी बैग के अंदर ही गिर जाती हैं और इससे उनमें दाग लग जाते हैं। इसलिए बैग में लंच बॉक्स या फिर अन्य खाने की चीजें रखने से पहले इसमें कुछ ब्लोटिंग पेपर रख दें। इससे किसी भी चीज के गिरने से बैग गंदा नहीं होगा।
चेहरे को अतिरिक्त तेल से मिलेगा छुटकारा
कई बार अधिक गर्मी और उमस भरे वातावरण के कारण चेहरा काफी तैलीय हो जाता है, फिर चाहें जितनी बार भी इसे रूमाल से साफ कर लें, यह वैसा का वैसा ही नजर आता है। ऐसी स्थिति में बार-बार चेहरे को रूमाल से साफ करने के बजाय इसे ब्लोटिंग पेपर से साफ करें। चेहरे से अतिरिक्त तेल को दूर करने के लिए ब्लोटिंग पेपर काफी उपयोगी और सुरक्षित होते हैं क्योंकि इनकी तेल सोखने की क्षमता अच्छी होती है।
मेकअप को सेट करने के आता है काम
मेकअप को सेट करने के लिए भी महिलाएं ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। जब भी महिलाएं अपने चेहरे पर लिक्विड मेकअप या क्रीम बेस्ड मेकअप लगाएं तो इसके बाद अपने चेहरे पर ब्लोटिंग पेपर शीट रखें और हल्के हाथों से चेहरे को थपथपाएं। ऐसा करने से ब्लोटिंग पेपर त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेगा और मेकअप को काफी समय तक सेट रखने में मदद करेगा।
अनाज के कंटेनर को अच्छे से साफ करने में है सहायक
अनाज के कंटेनर को साफ करने के बाद उससे पानी को अच्छे से निकालना बहुत जरूरी है क्योंकि एक बूंद पानी भी अनाज को खराब कर सकता है। इस काम के लिए आप ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कुछ ब्लोटिंग पेपर को कंटेनर में रखकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और जब आपको लगे कि कंटेनर में जरा सा भी पानी नहीं है तो इसमें अनाज डालकर रख दें।