आपके कई कामों को आसान बना देंगे शू पॉलिश से जुड़े ये हैक्स
आमतौर पर शू पॉलिश का इस्तेमाल जूतों को चमकाने के लिए किया जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा अन्य कई कामों के लिए भी शू पॉलिश का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल अपने लकड़ी के फर्नीचर को पॉलिश करने से लेकर लेदर बैग को चमकाने तक के लिए कर सकते हैं। आइए आज आपको शू पॉलिश के ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में बताते हैं।
फर्नीचर को करें पॉलिश
अगर आपके घर में लकड़ी का फर्नीचर मौजूद है तो आप इसे पॉलिश करने के लिए भी शू पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक मुलायम कपड़े पर शू पॉलिश लगाएं, फिर इसे लकड़ी के फर्नीचर पर हल्के हाथों से इस तरह रगड़े, जिस तरह फर्नीचर को पॉलिश किया जाता है। यकिन मानिए इससे लकड़ी के फर्नीचर की न सिर्फ चमक बढ़ेगी बल्कि गंदगी भी दूर हो जाएगी।
लेदर के हैंडबैग को चमकाएं
जिस प्रकार जूतों को नियमित अंतराल पर पॉलिश की जरूरत होती है, ठीक उसी प्रकार लेदर से बने हैंडबैग आदि को भी नियमित अंतराल पर चमक की जरूरत होती है और इसके लिए आप शू पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक सूती कपड़े पर थोड़ी शू पॉलिश लगाएं, फिर इस कपड़े से लेदर के हैंडबैग पर हल्के हाथों से पॉलिश करें। हालांकि, ध्यान रखें कि जिस रंग का बैग है, उसी रंग की शू पॉलिश होनी चाहिए।
खिड़की-दरवाजों से आती आवाज को करें दूर
अगर आपके लिए अपने घर की खिड़की-दरवाजों को ठीक से बंद करने और खोलने में दिक्कत होती है या उनमें से आवाज आती है तो समझ जाइए कि इनके नट-बोल्ट जाम हो गए हैं। वैसे आप चाहें तो शू पॉलिश की मदद से इन्हें भी आसानी से ठीक कर सकते हैं। इसके लिए बस शू पॉलिश को इयरबड पर लगाएं और उसे खिड़की-दरवाजों के जाम नट-बोल्ट पर अच्छे से रगड़े।
जाम चैन को करें ठीक
अगर आपके किसी कपड़े या बैग की चेन जाम हो गई है तो इसे ठीक करने के लिए भी आप शू पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक इयरबड पर थोड़ा सी शू पॉलिश लगाएं और इसे चेन के खराब हिस्से पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा करने पर जल्द ही कपड़े या बैग की चेन फिर से पहले की तरह काम करने लगेगी।