गर्मियों के दौरान इन 5 टिप्स के जरिए अपने मेकअप को केकी होने से रोकें
क्या है खबर?
गर्मियों में बढ़ते तापमान और धूप की वजह से पसीना आना एक आम समस्या है। इसके कारण चेहरे पर लगाया हुआ मेकअप भी केकी और परतदार होने लगता है।
केकी या पैची मेकअप में आपका मेकअप सीमलेस और प्राकृतिक नहीं दिखता। मेकअप के केकी होने पर आपका आत्मविश्वास भी कम हो सकता है।
मेकअप को केकी होने से रोकने के लिए आप ये 5 सरल मेकअप टिप्स अपना सकती हैं।
#1
प्राइमर का करें इस्तेमाल
अपने चेहरे पर मेकअप के अन्य उत्पाद लगाने से पहले प्राइमर इस्तेमाल करें। यह आपके मेकअप को चिकना रखता है और सीमलेस लुक प्रदान करता है।
प्राइमर को बेस उत्पाद के तौर पर लगाने से आपका मेकअप केकी नहीं दिखेगा। इसके इस्तेमाल से त्वचा के रोम-छिद्र कम हो जाते हैं और उनमें फाउंडेशन व कंसीलर जैसे उत्पाद नहीं भरते।
इसके अलावा प्राइमर आपके मेकअप को फटने से भी रोकता है। आप घर पर भी फेस प्राइमर बना सकती हैं।
#2
सेटिंग स्प्रे से सेट करें मेकअप
मेकअप के केकी होने का एक मुख्य कारण है, उसे सेट न करना। सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल करने से आपका मेकअप लंबे समय तक अपनी जगह पर टिका रहता है।
केकी मेकअप से बचने के लिए मेकअप हो जाने पर उस पर 3 बार सेटिंग स्प्रे डालें। बाजार में कई तरह के सेटिंग पाउडर भी मिलते हैं, जिन्हें आप इसके विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
जानिए सेटिंग स्प्रे और सेटिंग पाउडर में से कौन-सा उत्पाद ज्यादा कारगर है।
#3
गीले ब्यूटी ब्लेंडर से करें मेकअप
सभी प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट मेकअप करते समय गीले ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करते हैं। आप भी अपने मेकअप को केकी होने से रोकने के लिए यह हैक अपनाएं।
नम ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग करने से आपके मेकअप को अधिक जलयोजन मिलता है। अगर आपने चेहरे पर लगाने के लिए अधिक उत्पाद निकाल लिया है तो यह उसे सही तरह से फैलाने में मदद करेगा।
आप पानी की जगह इसे सेटिंग स्प्रे या गुलाब जल से भी गीला कर सकते हैं।
#4
सही उत्पाद चुनें
अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार सही मेकअप उत्पादों का चयन करना जरूरी होता है। अगर आपकी त्वचा तैलीय है और आप अपने मेकअप के लिए क्रीमी फाउंडेशन इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके मेकअप को पैची बना सकता है।
तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को मैट फाउंडेशन और पाउडर लगाना चाहिए, वहीं सूखी त्वचा वाली महिलाओं को क्रीम वाले उत्पाद इस्तेमाल करने चाहिए।
गर्मी के मौसम में मेकअप करने के लिए सभी महिलाओं के पास ये उत्पाद होने चाहिए।
#5
त्वचा को करें एक्सफोलिएट
मेकअप करने से पहले त्वचा की देखभाल करना भी एक जरूरी स्टेप है। अपने चेहरे को सही तरह से साफ करने के लिए हफ्ते में 2 बार स्क्रब लगाएं।
स्क्रब की मदद से आप चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकेंगी, जिससे आपको मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा मिल सकेगा। यह आपके मेकअप के लिए एक चिकनी सतह बनाकर यह सुनिश्चित करेगा कि मेकअप केकी न दिखे।
आप टमाटर और चीनी की मदद से भी चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।