बसंत पंचमी के मौके पर पीला पहनना होता है शुभ, इन पोशाकों का करें चुनाव
बसंत पंचमी का त्योहार इस साल 14 फरवरी को मनाया जाएगा। यह पर्व मां सरस्वती के जन्म के मौके पर मनाया जाता है। इस दिन पीला रंग शुभ माना जाता है। पीले भोजन,पीले पुष्प आदि के साथ पीले रंग के कपड़े भी पहने जाते हैं। अगर आप भी ऑफिस, कॉलेज या स्कूल में बसंत पंचमी के मौके पर पूजा या दूसरे कार्यक्रमों में भाग लेने वाली हैं तो इन पोशाक आइडियाज को अपना सकती हैं।
साड़ी
भारतीय पोशाकों में सभी महिलाओं की पहली पसंद है साड़ी। साड़ी आपको सुंदर और शाही दिखाती है। इस बसंत पंचमी पर पीले रंग की साड़ी एक खूबसूरत विकल्प है। आप सिल्क की पीली साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ आप सफेद फूलों का गजरा और सोने के आभूषण के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। अभी चिकन और शिफॉन की साड़ियां भी चलन में हैं। इन साड़ियों के साथ आप चांदी के गहने भी पहन सकती हैं।
चिकन शरारा
इन दिनों लखनऊ की चिकनकारी बेहद मशहूर है। चिकन की कुर्तियां ही नहीं, बल्कि शरारा भी काफी चलन में है। शरारा एक पाकिस्तानी पोशाक है। यह एक तरीके का पैंट-सूट है, जिसमे छोटी कुर्ती होती है। इसे खासतौर पर शादियों में पहना जाता है। शरारा कमर से फिट होते हैं और एक घेरे के साथ फुल फ्लेयर्ड होते हैं। चिकन का पीले रंग का शरारा पहनें और आप इसके साथ ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
प्लाजो के साथ लंबा कुर्ता
ऑफिस में पहनने के लिए आप कुछ हल्का चुन सकती हैं। पूजा के वक्त भी काम करने मे आसानी हो, इसके लिए आप लंबा कुर्ता प्लाजो के साथ चुन सकती हैं। गले पर हल्के काम वाला इस तरह का कुर्ता खूबसूरत लगता है। साथ ही यह ऑफिस के हिसाब से उपयुक्त भी है। इसके साथ छोटी-सी ईयररिंग्स पहनना भी सही रहेगा। इसके साथ आप जयपुरिया जूती पहन कर अपना लुक पूरा कर सकती हैं।
स्कर्ट-ब्लाउज के साथ श्रग
अगर बसंत पंचमी के दिन घर में पूजा का आयोजन हो रहा है, तो आप उसमें स्कर्ट और ब्लाउज पहन सकती हैं। पीला ड्रेप स्कर्ट कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पहनें। उसके साथ आप एक मिलता-जुलता श्रग लेकर लुक को निखार सकती हैं।
ट्राउजर संग टॉप
यदि आप ज्यादा चमक-धमक और भारी कपडे पहनना नहीं पसंद करती हैं और आराम चाहती हैं तो इस मामले में सबसे सटीक है ट्राउजर के संग टॉप। बसंत पंचमी के मौके पर कहीं घूमने-फिरने के लिए यह सबसे उपयुक्त विकल्प होगा। यह कपडा न सिर्फ आरामदायक महसूस कराएगा बल्कि आपको खूबसूरत दिखने में भी मदद करेगा। इसके साथ आप बड़ी झुमकियां पहन सकती हैं। साथ ही बड़े चोकर भी इस पर खूब सजेंगे।