LOADING...
ऐसा होना चाहिए बच्चों का स्किनकेयर रूटीन, त्वचा को नहीं होगा नुकसान 

ऐसा होना चाहिए बच्चों का स्किनकेयर रूटीन, त्वचा को नहीं होगा नुकसान 

लेखन सयाली
Sep 16, 2025
05:06 pm

क्या है खबर?

बच्चों की त्वचा कोमल और मुलायम होती है, जिस पर ज्यादा उत्पाद इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती। उनकी त्वचा पर रसायन युक्त उत्पाद लगाने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, सोशल मीडिया से प्रेरित हो कर आज कल के बच्चे न जाने कौन-कौन से उत्पादों का उपयोग कर लेते हैं। इनकी वजह से उनकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है और मुंहासे होने लगते हैं। बच्चों की त्वचा की देखभाल करने के लिए केवल ये उत्पाद इस्तेमाल करने चाहिए।

#1

बच्चों वाला साबुन

बच्चों की त्वचा कोमल होती है, जिस वजह से उसपर कठोर साबुन इस्तेमाल नहीं करने चाहिए। इससे उनकी त्वचा शुष्क और अधिक संवेदनशील हो सकती है। इसके बजाय बच्चों के लिए खास तौर से बनाए गए साबुन का चुनाव करें, जो रसायन और पैराबेन मुक्त होते हैं। इनकी मदद से बच्चों को नहलाएं और उनका चेहरा भी साफ करें। ये सौम्य साबुन उनकी मुलायम त्वचा को हानि नहीं पहुचाएंगे और नमी बनाए रखेंगे।

#2

मॉइस्चराइजर

नहलाने के बाद आपको बच्चों की त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। इस उत्पाद की मदद से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और उसके शुष्क होने का खतरा नहीं रहता। आपको अपने बच्चों के लिए ऐसा मॉइस्चराइजर चुनना चाहिए, जिसमें रसायन शामिल न किए गए हों और जो बच्चों के लिए ही बनाया गया हो। सुगंध रहित, कोमल और विशेष रूप से संवेदनशील त्वचा के लिए तैयार किए गए मॉइस्चराइजर बच्चों के लिए सही रहते हैं।

#3

सनस्क्रीन

बच्चे धूप में खेलते हैं और मना करने पर भी नहीं मानते। ऐसे में उन्हें हानिकारक अल्ट्रा वॉयलेंट (UV) किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी हो जाता है। यह उत्पाद त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बना देता है, जो धूप की किरणों को त्वचा में प्रवेश नहीं करने देती। इसे लगाने से आपका बच्चा टैनिंग से सुरक्षित रहेगा और उसे सनबर्न भी नहीं होगा। बच्चों के लिए 30 SPF वाली सनस्क्रीन चुनने की सलाह दी जाती है।

#4

लिप बाम

ज्यादातर बच्चे पानी का सेवन कम करते हैं, जिसके चलते उनके होंठ फटने लगते हैं। ऐसे में उनकी होंठों की देखभाल करने के लिए आपको एक अच्छी गुणवत्ता वाला लिप बाम खरीद लेना चाहिए। बच्चों के लिए बनाए गए लिप बाम ही चुनें, जो उनके मुलायम होंठों को नुकसान न पहुंचाए। इस उत्पाद को लगाने से उनके होंठ हाइड्रेटेड और मुलायम बने रहेंगे और उनका रंग भी गुलाबी रहेगा। इन उत्पादों के साथ-साथ उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी भी पिलाएं।

परहेज

बच्चों को नहीं इस्तेमाल करने चाहिए ये उत्पाद

ये 4 उत्पाद बच्चों की त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए काफी हैं। उन्हें ऐसे उत्पादों से दूर रखना चाहिए, जिनमें रेटिनॉल जैसे एंटी-एजिंग तत्व मौजूद होते हैं। इसके अलावा बच्चों की त्वचा कोमल होती है, जिसपर एक्फोलिएटिंग उत्पाद और स्क्रब भी नहीं इस्तेमाल करने चाहिए। इनकी वजह से उनकी त्वचा की ऊपरी परत को क्षति पहुंच सकती है। बच्चों की त्वचा पर किसी भी तरह के सीरम, टोनर और मेकअप उत्पाद भी नहीं लगाने चाहिए।