धनतेरस पर इन चीजों की करें खरीदारी, साल भर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
क्या है खबर?
धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो जाती है और इस त्योहार पर खरीदारी का विशेष महत्व होता है।
कहा जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई कोई भी चीज साल भर शुभ फल देती रहती है।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिनकी धनतेरस वाले दिन खरीदारी करना काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इनसे मां लक्ष्मी की आप पर पूरे साल कृपा बनी रह सकती है।
#1
झाड़ू
धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदना काफी शुभ माना जाता है।
कहा जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं और धनतेरस पर झाड़ू खरीदकर लाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
यही नहीं, इस दिन झाड़ू का पूजन करना भी लाभदायक होता है, इसलिए धनतेरस पर अपने घर एक फूल झाड़ू या फिर सीख वाली झाड़ू जरूर खरीदें और उसे दिवाली तक अपने मंदिर के पास रखें।
#2
बर्तन
धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।
हालांकि बर्तन की खरीदारी के दौरान लोहे या फिर स्टील के बर्तन न खरीदें क्योंकि इन धातु को अशुभ माना जाता है।
धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा को शुभ माना जाता है तो इस परंपरा से जुड़े रहने के लिए स्टील और लोहे के बर्तनों की जगह पीतल के बर्तनों की खरीदारी करें और इनकी पूजा करने के बाद इनका इस्तेमाल करें।
#3
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और व्यवसाय से संबंधित सामान
आप चाहें तो धनतेरस के दिन फ्रिज, ओवन, मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी खरीद सकते हैं और इन सामानों को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अलावा धनतेरस पर आप अपने व्यवसाय से संबंधित कोई सामान भी खरीद सकते हैं और धनतेरस के दिन इन सामानों की पूजा भी कर सकते हैं।
बेहतर होगा कि आप धनतेरस के दिन बहीखाता के रजिस्टर को अपने पूजा घर में रखें।
#4
सोने या चांदी की चीजें
अगर आप धनतेरस पर सोने या चांदी की कोई चीज खरीदने का सोच रहे हैं तो इसके लिए सोने या चांदी के ऐसे सिक्के खरीदें जिस पर मां लक्ष्मी का चित्र अंकित हो।
अगर आप सिक्के नहीं खरीदना चाहते हैं तो किसी भी तरह के आभूषण खरीदने का सबसे शुभ समय धनतेरस है।
इसलिए अपने पसंदीदा डिजाइन वाले सोने या चांदी के आभूषण खरीदें और कुछ देर तक पूजा घर में रखने के बाद उनका इस्तेमाल करें।