दिवाली पर नया फर्नीचर खरीदने वाले हैं तो इन बातों का रखें खास ध्यान
बहुत से लोग दिवाली पर घर के लिए फर्नीचर खरीदना पसंद करते हैं जो सही भी है क्योंकि नया फर्नीचर घर आने वाले मेहमानों को आकर्षित करता है और आपको भी अच्छा महसूस कराता है। हालांकि, दिवाली के मौके पर फर्नीचर खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वर्ना आपको नुकसान हो सकता है। चलिए आपको ऐसी ही कुछ आवश्यक बातों के बारे में बताते हैं।
तय कर लें बजट
कोई भी चीज खरीदने से पहले बजट तय करना एक अच्छी आदत है। उदाहरण के लिए अगर आपको घर के लिए फर्नीचर खरीदना है तो सबसे पहले बजट तय करें कि आपको कितने बजट के आसपास सारा फर्नीचर खरीदना है। इसके अलावा किसी एक फर्नीचर पर ज्यादा पैसे खर्च करने से बचें क्योंकि ऐसा करने पर आपको अन्य फर्नीचर की खरीदारी के दौरान पैसे की कमी पड़ सकती है और उनकी गुणवत्ता के साथ समझौता करना पड़ सकता है।
उपलब्ध हो जगह
बात चाहें दिवाली पर फर्नीचर खरीदने की हो या फिर किसी अन्य दिन की, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपको किस आकार का फर्नीचर खरीदना है। दरअसल, लोग किसी भी आकार का फर्नीचर खरीद लाते हैं और फिर बाद में उन्हें मालूम पड़ता है कि कमरे में फर्नीचर के लिए उतनी जगह उपलब्ध नही है, जितनी होनी चाहिए थी। इसलिए बेहतर होगा कि पहले कमरे में मौजूद जगह को नाप लें और इसके बाद फर्नीचर खरीदें।
गुणवत्ता की करें जांच
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आजकल बाजार में धोखाधड़ी के बहुत मामले सामने आते हैं, खासकर त्योहारों के मौसम में। अगर आप धोखाधड़ी से दूर रहना चाहते हैं तो फर्नीचर खरीदते समय उसे चारों तरफ से अच्छे से चेक कर लें। कभी-कभी क्या होता है कि कई दुकानदार नीचे से या पीछे से सस्ते किस्म की लकड़ी लगा देते हैं। इसलिए फर्नीचर की गुणवत्ता को पूरी तरह से जांचने के बाद ही उसे खरीदें।
थीम का भी रखें ध्यान
अगर आप चाहते हैं कि जो फर्नीचर आप खरीदे उससे घर को क्लासी लुक मिले तो किसी भी फर्नीचर को खरीदकर घर लाने से पहले एक थीम तय कर लें। थीम से हमारा मतलब यह है कि आपको किस रंग या किस डिजाइन में घर के लिए फर्नीचर खरीदना है। ये भी जरूर ध्यान रखें कि आप जो फर्नीचर खरीद रहे हैं वो बेडरूम के लिए है या फिर लिविंग रूम के लिए।