पहाड़ों पर जाने से पहले इन बातों पर दें ध्यान, यात्रा बन जाएगी सुविधाजनक
अगर आप पहाड़ों की ओर रूख करने जा रहे हैं तो आपके लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि पहाड़ों पर जाना कोई बच्चों का खेल नहीं है। भले ही पहाड़ों पर जाना आपको एक मामूली बात लगे, लेकिन अगर आप पूरी तैयारी के साथ नहीं जाते हैं तो आपके लिए यह यात्रा मुश्किल भरी हो सकती है। आइए जानते हैं कि पहाड़ों पर जाने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है।
मौसम के बारे में जानें
आप जिस भी पहाड़ी इलाके में जाने वाले हो, वहां के मौसम का हाल पहले जान लें क्योंकि पहाड़ो पर जोरदार बारीश, बर्फबारी और लैंड स्लाइडिंग कभी भी हो सकती है। वैसे अभी सर्दी का मौसम है तो भारी बर्फबारी का भी खतरा हो सकता है। इसके अतिरिक्त, ध्यान रखें कोई भी जगह कितनी भी ज्यादा आकर्षित क्यूं न लगे, लेकिन अगर वहां पर नो ट्रैकिंग जोन का बोर्ड लगा है तो उस जगह पर भूल से भी न जाएं।
घुमावदार और संकरी सड़कों पर ध्यान से करें यात्रा
पहाड़ों की सड़के घुमावदार और संकरी होती हैं, इसलिए अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक सही मार्गदर्शक को चुनें। इसके लिए आप कई सोशल साइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही कोई अगर आपका जानकार उस जगह पर पहले गया हुआ है तो उससे भी गाइड के बारे में पता कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप वहां के स्थानीय परिवहन का भी विकल्प चुन सकते हैं।
सभी उपकरण रखें अपने साथ
अगर आप पहाडों की ओर रूख करने वाले हैं तो आपने सभी जरूरी उपकरणों को अपने साथ रखना न भूलें। खासकर, पॉवर बैंक क्योंकि मोबाइल की बैटरी कभी भी खत्म हो सकती है और वहां आपको कहीं भी मोबाइल चार्जिंग स्लॉट नहीं मिलेंगे। वहीं, ध्यान रखें कि पहाड़ी जगहों पर स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी होती है, इसलिए अपने सफर को इंटनेट की बजाय पूरी तैयारी के साथ तय करें।
फिटनेस पर ध्यान देना है महत्वपूर्ण
पहाड़ों पर जाने के लिए सबसे पहले खुद को मानसिक रूप से तैयार करना महत्वपूर्ण है, फिर शारीरिक सक्रियता भी जरूरी है और इसके लिए आप खुद को फिट रखें। पहाड़ों पर आप चाहें ट्रैकिंग के लिए जाए या फिर किसी भी अन्य कारण से, वहां पर जाने से पहले जॉगिंग शुरू कर दें। इसके अतिरिक्त, रोजाना कुछ मिनट सभी तरह के एक्सरसाइज भी करें ताकि आप पहाड़ों पर जाने से पहले एकदम फिट रहें।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
अगर आप पहाड़ों पर जा रहे हैं तो अपने साथ एक मेडिकल किट जरूर रखें ताकि कभी भी जरूरत पड़ने पर आपके पास प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो।