Page Loader
शायद कोरोना वायरस जाने के बाद भी लोगों की जीवनशैली में शामिल रहेंगी ये आदतें!

शायद कोरोना वायरस जाने के बाद भी लोगों की जीवनशैली में शामिल रहेंगी ये आदतें!

लेखन अंजली
May 02, 2020
10:37 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस ने अपने कहर से लाखों लोगों की जान ले ली है। यह कहर कब समाप्त होगा, इसका भी फिलहाल कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। लेकिन आने वाले समय के लिए COVID-19 ने लोगों की कई आदतें बदलकर उनके जीवन में कुछ आदतों को शामिल कर दिया है जो शायद इस वायरस के खत्म होने के बाद भी लोगों के जीवन का हिस्सा बनी रहेंगी। आइए जानें, वे आदतें कौन-सी हैं जिनको लोग अपनाएं रखेंगे।

#1

सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं रखेंगे लोग

वैसे तो सोशल डिस्टेंसिंग को इसलिए लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बनाया गया है ताकि COVID-19 की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके। शायद लोगों के जहन में इस आदत ने अपना घर ही बना लिया होगा, जिस वजह से लोग इसको व्यावहारिक बदलाव के रूप में अपनाए रखेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा है कि हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें ताकि COVID-19 का खतरा खत्म हो सकें।

#2

मास्क को सावधानी के तौर पर पहनना जरूरी समझेंगे लोग

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सावधानी के तौर पर लोगों को सलाह दी कि वे मास्क पहनने से वायरस से बचे रह सकते हैं, जिसको लोग फॉलो भी कर रहे हैं और शायद करते भी रहेंगे। इस आदत को अपनाने से लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कुछ हद तक बच सकते हैं। इस वजह से लोग ऑफिस में भी अब मास्क लगाना अपनी आदत में शामिल कर लेंगे।

#3

बार-बार हाथों को सैनिटाइज करना नहीं भूलेंगे लोग

WHO ने मास्क लगाने के साथ-साथ लोगों को बार-बार हाथों को सैनिटाइज करते रहने या साबुन से हाथ धोने के लिए कहा है, जिसकी शायद लोगों ने तो आदत ही डाल ली होगी। वैसे ये आदत स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद अच्छी भी है जो व्यक्ति को वायरस की चपेट में आने से काफी हद तक रोक सकती है। सेनिटाइजर लोग हमेशा अपने पास रखने की आदत डालेंगे। जैसे ही मौका मिलेगा, हाथों को सेनिटाइज करेंगे।

#4

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचेंगे लोग

हर व्यक्ति वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है और शायद ये वायरस के खत्म होने बाद भी यह कोशिशें जारी रहेंगी जैसे शॉपिंग मॉल, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से लोग परहेज करने लग जाएंगे। इसी के साथ अपने करीबियों से गले मिलाने और हाथ मिलाने की बजाए उनको दूर से उनका हाल-चाल पूछना पसंद करेंगे। वहीं, लोग घर का बना खाना ज्यादा पसंद करेंगे।