अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें इंस्टाग्राम का नाम भी शामिल है। अपने बेहतरीन फीचर्ड और आकर्षण लुक के कारण आज इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लीकेशन बन गया है। दिन-प्रतिदिन इसमें नए यूजर काफी तेजी से जुड़ रहे हैं, जिस वजह से अब तक इस पर तकरीबन 700 लाख यूजर्स एक्टिव है। आइए जानें कि इस लोकप्रिय एप पर आप अपने अकाउंट को कैसे आकर्षित बना सकते हैं।
अकाउंट को आकर्षित बनाने में अहम भूमिका निभाता है थीम
अपने इंस्टा अकाउंट के लिए किसी ऐसे थीम का चुनाव करें जो आकर्षित के साथ-साथ लोगों को पसंद आ सकें। दरअसल, इंस्टा अकाउंट थीम अन्य यूजर्स को आपकी पर्सनालिटी और स्टाइल बताता है इसलिए सोच समझकर कर अपने अकाउंट के लिए थीम का चुनाव करें। अगर आपका कोई बिजनेस है तो आप इससे संबंधित अपने इंस्टा अकाउंट पर थीम लगा सकते हैं। ऐसा करने से कई यूजर्स आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं।
अन्य यूजर्स अकाउंट से लें प्रेरणा
अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि अपने अकाउंट को किस तरह से बनाया जाए तो आप अन्य यूजर्स के अकाउंट से प्रेरित होकर अपना अकाउंट अच्छा बना सकते हैं। इसी के साथ अपनी हर एक पोस्ट से संबंधित अकाउंट को टैग करें। ताकि आप उनके टैग किए गए फीड में दिखाई दें और इससे आपका अकाउंट पर दमदार बन सकेगा। इसके अलावा, इस तरीके से आप अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं।
फ्लोवर्स बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग चीजों का इस्तेमाल उचित
शायद ही कोई इंस्टाग्राम यूर्ज हो जो अपनी स्टोरी में हैशटैग (#) का इस्तेमाल न करता हो। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते समय उससे संबंधित एक उपयुक्त कैप्शन और ट्रेंडिंग हैशटैग जरूर डालें। इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फ्लोवर्स बढ़ेंगे, जिसकी वजह से आपका अकाउंट खुद-ब-खुद आकर्षित लगने लगेगा। साथ ही अपने अकाउंट पर अपने स्टोरी को क्रिएटिव तरीके से अन्य यूजर्स के साथ साझा करें। इसके लिए आप इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टोरी की क्वालिटी का रखें ध्यान
क्वालिटि हर चीज के अच्छी होनी चाहिए चाहें वो कोई वस्तु हो या कोई एप। इसलिए अपनी स्टोरी पोस्ट करते समय उसकी क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि अच्छी क्वालिटी न होने पर आपके फ्लोवर्स बढ़ना थोड़ा मुश्किल होगा। अगर आपकी पोस्ट क्वालिटी से समृद्ध होगी तो ज्यादा से ज्यादा अन्य यूजर्स उसको देखना पसंद करेंगे, जिससे आपका अकाउंट अन्य के मुकाबले ज्यादा आकर्षित लगेगा। अगर मुमकिन हो तो अपनी पोस्ट के जरिए कुछ प्रेरित स्टोरी साझा करें।