Page Loader
शिक्षक दिवस: जानिए कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरूआत, महत्व और अन्य महत्वपूर्ण बातें
शिक्षक दिवस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

शिक्षक दिवस: जानिए कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरूआत, महत्व और अन्य महत्वपूर्ण बातें

लेखन अंजली
Sep 05, 2023
06:00 am

क्या है खबर?

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करना होता है। यह दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है, जो एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ स्कॉलर थे। उन्होनें भारत की शिक्षा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आइए आज हम आपको शिक्षक दिवस का इतिहास, महत्व और अन्य महत्वपूर्ण बातें बताते हैं।

इतिहास

कुछ इस तरह हुई शिक्षक दिवस को मनाने की शुरूआत 

देशभर में शिक्षक दिवस मनाने की शुरूआत 05 सितंबर, 1962 में हुई थी, जब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने। उस समय उनके जन्मदिन को उनके दोस्त और कुछ छात्र धूमधाम से मनाना चाहते थे, लेकिन जब यह बात राधाकृष्णन को पता चली तो उन्होंने जन्मदिन न मनाने का अनुरोध किया। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि अगर इस दिन को मनाना ही है तो शिक्षकों का सम्मान करें। तभी से भारत में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा।

महत्व

जीवन में शिक्षक का होना है बहुत जरूरी 

शिक्षक दिवस के महत्व को शब्दों में बयां करना इतना आसाना नहीं है। इसका कारण है कि शिक्षक हमारे राष्ट्र की रीढ़ हैं और युवा पीढ़ी को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करते हैं। वे वह नींव हैं, जिस पर युवाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का निर्माण होता है। यह दिवस आपके जीवन पर शिक्षकों के प्रभाव को बताने और उन्हें याद दिलाने का भी एक बेहतरीन अवसर है कि उन्होंने आपको जीवन में सफल होने के लिए कैसे प्रेरित किया।

तरीके

इस दिवस को मनाने के तरीके

हर साल स्कूल सांस्कृतिक उत्सव आयोजित करके शिक्षक दिवस मनाते हैं। इस अवसर पर छात्र अपने पसंदीदा शिक्षकों को चॉकलेट, फूल, उपहार, हस्तनिर्मित कार्ड उपहार में देते हैं और खूबसूरत उपहारों के माध्यम से अपने स्नेह का इजहार करते हैं। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र भूमिका परिवर्तन के रूप में शिक्षकों के रूप में तैयार होते हैं और एक शिक्षक के रूप में कार्य करते हैं। यहां जानिए इस अवसर पर शिक्षकों को देने के लिए 5 गिफ्ट आइडियाज

न्यूजबाइट्स प्लस

विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस

भारत समेत अलग-अलग देशों में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है, लेकिन वहां शिक्षक दिवस अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है। जहां चीन में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, वहीं अमेरिका में मई के पहले हफ्ते के मंगलवार को और ईरान में 2 मई को यह दिवस मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के अंतिम शुक्रवार, ब्राजील में 15 अक्टूबर, पाकिस्तान में 5 अक्टूबर और थाईलैंड में 21 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।