वजन नियंत्रित करने से लेकर पाचन को स्वस्थ रखता है जीरे वाले पानी, जानिये इसके फायदे
क्या है खबर?
कई भारतीय रसोईयों की मसालेदानी में जीरा एक अहम हिस्सा माना जाता है क्योंकि यह खाने का जायका बढ़ाने में काफी मदद करता है।
लेकिन आपको जानके हैरानी होगी कि जीरा न सिर्फ खाने का जायका बढ़ाने बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने में भी सहायक हो सकता है।
ठीक इसी तरह से जीरे वाले पानी के सेवन भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। चलिए फिर जानते हैं जीरे वाले पानी के फायदे।
#1
बढ़ते वजन से निजात दिलाने में सक्षम है जीरे वाला पानी
बढ़ता वजन आजकल हर दूसरे व्यक्ति की समस्या बनता जा रह है लेकिन इस समस्या से तुरंत निजात पाना बहुत जरूरी है क्योंकि यह शरीर को कई घातक बीमारियों का घर बना सकती है।
इस काम में जीरे वाला पानी आपकी काफी मदद कर सकता है क्योंकि इसमें मौजूद फाइबर वसा को कम करने का काम कर वजन को नियंत्रित करने में सहायक होता है।
इसलिए वजन कम करने वाले अपनी डाइट में जीरे वाले पानी को जरूर शामिल करें।
#2
हृदय का सुरक्षा कवच बन सकता है जीरे वाला पानी
हृदय को स्वस्थ्य बनाए रखने के साथ-साथ हृदय रोग से संबंधित जोखिमों से राहत दिलाने में भी जीरे वाले पानी का सेवन काफी हद तक कारगर साबित हो सकता है।
दरअसल इसमें मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड, फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन-ई जैसे कई पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं जो अच्छे कोलेस्ट्रोल के मात्रा बढ़ाकर हृदय रोगों के जोखिमों से राहत दिलाते हैं।
इसी के साथ हृदय को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने में सहायता प्रदान करते हैं।
#3
पाचन को स्वस्थ रखने में सहायक है जीरे वाला पानी
हृदय के अलावा जीरे वाले पानी का सेवन पाचन को स्वस्थ रखने में सहायक साबित हो सकता है क्योंकि इसमें कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स समेत फाइबर की उच्च मात्रा मौजूद होती है जो पाचन क्रिया को सुधारने में अहम भूमिका निभा सकती है।
इसके अलावा जीरे वाले पानी में मौजूद फाइबर आंतों में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देने का काम करता है जो पाचन को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं।
#4
कैंसर के जोखिमों को कम करने में मददगार है जीरे वाला पानी
कैंसर जैसी समस्या के जोखिमों से बचाएं रखने में भी जीरे वाला पानी अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकि इसमें बीटा-कैरोटीन की अधिक मात्रा के साथ एंटीकैंसर गुण पाए जाते हैं।
ये गुण कैंसर से होने वाले जोखिम को कम करने के लिए सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
लेकिन कैंसर रोगियों के लिए पहली प्राथमिकता समय-समय पर डॉक्टरी जांच होनी चाहिए क्योंकि कैंसर मौत के मुंह में धकेल देने वाली बीमारी है।